UP Board Class 10th, 12th Result 2025 Date Time: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा देकर परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे 54.38 लाख छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड किसी भी वक्त रिजल्ट जारी करने की तारीखों का नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकता है। इस यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 (UP Board Exam 2025) में शामिल होने वाले छात्र यूपीएमएसपी रिजल्ट 2025 (UPMSP Result 2025) जारी होने से पहले जान लीजिए यूपी बोर्ड रिजल्ट डायरेक्ट लिंक (UP Board Result Direct Link) से लेकर कैसे चेक करें यूपी बोर्ड परिणाम 2025 (how to check UP Board Result 2025) तक हर जरूरी जानकारी
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और result.upmsp.edu.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद देख सकेंगे। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक और यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक के जरिए भी छात्र अपने नतीजों को बहुत आसानी से देख सकेंगे।
कैसे चेक करें यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट 2025 ?
यूपी बोर्ड 10वीं हाईस्कूल और 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपने नतीजों की जांच बहुत आसानी से कर सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले इन UPMSP की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in, upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in में से किसी एक पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध UP Board Inter Result 2025 या UP Board High School Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. रिजल्ट लिंक ओपन करने के बाद उसमें अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर/हॉल टिकट नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. डिटेल सबमिट करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं।
यूपी बोर्ड में दो विषयों में फेल होने पर कैसे होंगे पास ?
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो उसके स्कोरकार्ड पर कंपार्टमेंट लिखा आएगा। इसके बाद छात्र को अपना रिजल्ट सुधारने के लिए यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली पूरक परीक्षा यानी कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा। यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में पास होने के बाद ही छात्र के स्कोरकार्ड में उत्तीर्ण लिखा हुआ आएगा, जिसके बाद वह अगली कक्षा में प्रवेश लेंगे।