UP Board 10th 12th Result 2024 Date and Time: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा किसी भी वक्त जारी हो सकती है। परिणाम आने से पहले इसके तारीखों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। माना जा रहा है परिणाम आने के एक दिन पहले तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। तारीखों की घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है। UPMSP परिणामों की घोषणा की तैयारियों में जुटा हुआ है।
UP Board Result 2024 Date LIVE: Check Here
दरअसल, इस बार यूपी बोर्ड सबसे पहले परिणाम की घोषणा कर रिकॉर्ड बनाने वाला है। असल में यूपी बोर्ड ने इस बार मात्र 12 दिनों में परीक्षा संपन्न करा ली और फिर 12 दिनों के अंदर ही बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग भी पूरी कर ली गई। इसलिए इस बार बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा भी जल्द करने वाला है।
कब आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम
माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा 25 अप्रैल से पहले कर देगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 से 25 तारीख के बीच रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगी। यह भी जानकारी आ रही है कि सभी स्ट्रीम के परिणाम एक साथ ही जारी किया जाएगा। बता दें कि रिजल्ट की घोषणा के साथ यूपी बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टॉपर्स की घोषणा भी कर देगा।
यहां देखें परिणाम
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
upresults.nic.in
दिव्यकांत शुक्ला के ट्विटर हैंडल पर रखें नजर
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने की संभावना है। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के द्वारा किया जाएगा। दिव्यकांत शुक्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा वह अपने ट्विटर हैंडल @dibyakantshukla से भी रिजल्ट की जानकारी शेयर कर सकते हैं।