UP Board 10th 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) शैक्षणिक सत्र 2023-24 की वार्षिक परिक्षाओं का आयोजन सफलापूर्वक कर लिया गया है। बोर्ड ने 10वीं हाई स्कूल और 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की थीं। यूपी बोर्ड 2024 नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के साथ-साथ upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर भी अपलोड कर दिए जाएंगे।
UP Board 10th 12th Result 2024 LIVE: Check Here
उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से नतीजे जारी करने की दिशा में 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को पूरा कर लिया गया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बोर्ड पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष परिणामों को जल्दी जारी करेगा। अगर आप भी यूपी बोर्ड के छात्र हैं और 10वीं मैट्रिक या 12वीं इंटर की परीक्षाएं दे चुके हैं और नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए यूपी बोर्ड परिणामों से जुड़ी हर नई जानकारी की।
यूपी बोर्ड परिणाम 2024 जारी होने के बाद 10वीं, 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। इन वेबसाइट से छात्र अपना परिणाम देखने के साथ डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने इस वर्ष कॉपियों की जांच का काम पिछले वर्षों के मुकाबले बहुत कम समय 12 दिन में पूरा कर लिया है। कॉपियों की जांच जल्दी होने से रिजल्ट भी जल्दी जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे इस वर्ष जल्द जारी करेगा जिसकी वजह है यूपीएमएसपी के सचिव दिब्यकांत शुक्ल का वो बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि, इस वर्ष हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को 12 दिन में आयोजित कर लिया गया है। इसके अलावा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम भी पूरा कर लिया गया है। इन दोनों अपडेट के चलते यह माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड पिछले वर्षों के नतीजों को जारी करने की तारीखों से कई दिन पहले बोर्ड परिणामों को जारी कर सकता है।
