UP Board 10th 12th Result 2024 on upmsp.edu.in: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक नया और बड़ा अपडेट सामने आया है। इस अपडेट के मुताबिक, अब छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट कल ही जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) 20 अप्रैल, 2024 को बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा।
UP Board 10th 12th Result 2024 Direct Link LIVE
बता दें कि यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ कल यानी 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे। जनसत्ता ने पहले ही यूपी बोर्ड के परिणाम को लेकर 20 अप्रैल तारीख की संभावना जताई थी। छात्र कल अपना रिजल्ट देखने के लिए तैयार रहें। परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की जाएगी। इसके साथ ही सभी टॉपर्स के नामों की सूची भी जारी की जाएगी। बता दें कि 10वीं और 12वीं के सभी स्ट्रीम के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम आने पर जल्दीबाजी न करें और सही रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देखें।
कैसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
अब होमपेज Result के टैब पर क्लिक करना होगा।
रिजल्ट टैब पर क्लिक करने के बाद आपको परिणामों में से 10वीं या 12वीं वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
विकल्प चुनने के बाद सामने खुली विंडो में लॉगिन डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर सबमिट करें।
डिटेल दर्ज करने के बाद आपका परिणाम आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा, जिसकी जांच करने के बाद आप इसे भविष्य की जरूरत के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
नतीजों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा और नतीजे जारी होने के बाद ऑफिशियल वेसबाइट upresults.nic.in 2024 रिजल्ट लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, महज 12 दिन में 3 करोड़ से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। इस मूल्यांकन में 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं 10वीं की और 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं 12वीं की थी।
यहां डायरेक्ट देखें यूपी बोर्ड का परिणाम