UP Board 10th 12th Result 2024 Date and Time, Kab Aayega: यूपी बोर्ड (UPMSP) हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटर (12वीं) के परिणाम की घोषणा की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। इस बार यूपी बोर्ड जल्द ही परिणाम जारी कर रिकॉर्ड बना सकता है।

बता दें कि यूपी बोर्ड ने इस बार मात्र 12 दिनों में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करा लिया। इसके साथ ही 12 दिनों के भीरत ही कॉपियों की चेकिंग का काम भी पूरा कर लिया गया। इस वजह से माना जा रहा है कि इस बार परिणामों की घोषणा भी जल्द ही किया जा सकता है।

बता दें कि परिणाम जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के साथ-साथ upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा एक साथ करेगा। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।

ठगी से रहें सावधान

बता दें कि नंबर बढ़ाने या पास, फेल कराने के नाम पर ठगी की जा रही है। परिषद ने छात्रों को इनसे बचने की सलाह दी है। इस तरह का फोन आने पर छात्रों को शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

दरअसल, पिछले साल नतीजे 25 अप्रैल को घोषित हुए थे। इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। 2 सब्जेक्ट में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

कैसे देखें अपना परिणाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

  1. सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाने के बाद Result के टैब पर क्लिक करें।
  3. रिजल्ट टैब पर क्लिक करने के बाद सामने आए परिणामों में से 10वीं या 12वीं का विकल्प चुनें।
  4. विकल्प चुनने के बाद सामने खुली विंडो में लॉगि डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें।
  5. डिटेल दर्ज करने के बाद आपका परिणाम आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा, जिसकी जांच करने के बाद आप डाउनलोड कर सकते हैं।