उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने वाले 55 लाख छात्रों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होती नजर आ रही हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को लेकर आई इस बड़ी अपडेट के अनुसार, यूपीएमएसपी द्वारा बोर्ड परिणामों को जारी करने की प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया गया है, जिसके किसी भी वक्त नतीजों की घोषणा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
UP Board 10th 12th Result 2024: कब जारी हो सकते हैं यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम ?
यूपी बोर्ड सूत्रों से मिली लेटेस्ट अपडेट की मानें, तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अप्रैल के दूसरे हफ्ते में 10 तारीख को परिणामों की घोषणा कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक नतीजों को जारी करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।
UP Board 10th 12th Result 2024: रिकॉर्ड समय में हुआ है उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम
उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजों को जारी करने की तैयारियों के बारे में बात करते हुए बताया कि, मात्र 12 दिनों में कॉपियों की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। कॉपियों की जांच इतनी जल्द होने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि यूपी बोर्ड अप्रैल के मध्य में नतीजों की घोषणा कर सकता है।
UP Board 10th 12th Result 2024: कितने छात्रों ने दिए यूपी बोर्ड एग्जाम 2024
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 29,47,311 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें 15,71,686 छात्र और 13,75,638 छात्राएं शामिल थीं। जो अब अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
UP Board 10th 12th Result 2024: कैसे देखें यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं के परिणाम ?
स्टेप 1. सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर जाने के बाद Result के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. रिजल्ट टैब पर क्लिक करने के बाद सामने आए परिणामों में से 10वीं या 12वीं का विकल्प चुनें।
स्टेप 4. विकल्प चुनने के बाद सामने खुली विंडो में लॉगि डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5. डिटेल दर्ज करने के बाद आपका परिणाम आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा, जिसकी जांच करने के बाद आप डाउनलोड कर सकते हैं।