UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019 Updates: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड के अधिकारी ने कहा था कि सोमवार (22 अप्रैल, 2019) के बाद रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है, रिजल्ट आज 27 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। Madhyamik Shiksha Parishad, Board of High School and Intermediate Education Uttar Pradesh, UPMSP ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

UP Board 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: Check here

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेटंस् अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और indiaresults.com पर चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं। यहां क्लिक करके ऐप में आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS से भी चेक कर सकते हैं।

UP Board 10th, 12th Result 2019: Check Your Marks Here

Live Blog

UP Board 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates:

16:43 (IST)27 Apr 2019
पिछले वर्ष से खराब रहा रिजल्‍ट

इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड उम्मीदवारों की संख्‍या में में 3,79,827 की गिरावट आई और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पास प्रतिशत में 2.37 प्रतिशत की गिरावट आई है। रिजल्‍ट पिछले वर्ष की तुलना में खराब रहा है।

15:58 (IST)27 Apr 2019
दो विषय में हुए फेल तो दोहराना होगा साल

दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले अभ्यर्थियों को फेल माना जाएगा। एक विषय में फेल होने वाले स्‍टूडेंट्स के पास कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए बैठने का विकल्प है।

15:27 (IST)27 Apr 2019
देखें हर जिले का रिजल्‍ट

15:09 (IST)27 Apr 2019
SMS से देख सकते हैं रिजल्‍ट 

 
अपना रिजल्‍ट सबसे पहले चेक करने के लिए छात्र SMS के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। अपने मोबाइल फोन पर ‘UP12 roll number’ लिखकर 56263 पर भेजने से छात्र अपना रिजल्‍ट तुरंत चेक कर पाएंगे। 

14:51 (IST)27 Apr 2019
बिना स्‍मार्टफोन के ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

यदि आपके पास स्‍मार्टफोन नहीं हैं तो भी आप अपना रिजल्‍ट आसानी से चेक कर पाएंगे। आपको अपने फोन पर SMS के माध्‍यम से रिजल्‍ट चेक करना होगा। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त करने के लिए छात्र UP12<space>Roll Number/UP10<space>Roll Number लिखकर 56263 पर भेजें।

14:36 (IST)27 Apr 2019
लड़कियों ने मारी बाजी

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। यूपी बोर्ड इंटर में 76.46 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

14:22 (IST)27 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: 10वीं के टॉप 10 में 10वें नंबर पर 5 स्टूडेंट्स

10वीं कक्षा में 94.33 फीसद नंबरों के साथ सबसे ज्यादा पांच छात्र संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर हैं। 10वीं कक्षा में टॉप 10 की सूची में 9 लड़के और 12 लड़कियों ने मारी बाजी।

13:51 (IST)27 Apr 2019
ये हैं 10वीं के तीन टॉपर

10वीं में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है. उन्हें कुल 97.17% अंक मिले हैं. शिवम ने 97% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83% अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.

13:30 (IST)27 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: 12वीं में 70 फीसदी पास

हाईस्कूल का परिणाम इंटरमीडिएट से बेहतर रहा क्योंकि 80 प्रतिशत से ज्यादा ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की। इसमें 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कक्षा 12 में 70.06 प्रतिशत ने एग्जाम पास किया। इस साल 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

13:07 (IST)27 Apr 2019
ये हैं टॉपर्स

बागपत की तनु तोमर ने इंटर में टॉप किया है। कानपुर के गौतम रघुवंशी ने हाईस्कूल में टॉप किया है। इस बार 12वीं में 70 और 10वीं में 80 फीसद छात्र हुए पास हैं।

12:45 (IST)27 Apr 2019
ये रहा था पिछले वर्ष 10वीं का रिजल्ट

साल 2018 में यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 36,55,691 छात्र सम्मिलित हुए थे। पिछले साल 10वीं बोर्ड का रिजल्‍ट 75.16 प्रतिशत रहा था जो विगत 03 वर्षों में सबसे कम था। इस वर्ष पिछले वर्ष से बेहतर परीक्षा परिणाम आने की उम्‍मीद है।

12:31 (IST)27 Apr 2019
मंच तैयार अधिकारियों का इंतजार

यूपी बोर्ड कार्यालय में मंच तैयार हो गया है। कुछ देर में यहां अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

12:20 (IST)27 Apr 2019
रिजल्ट देखने के लिए जरूरी है ये नंबर

नतीजे आने से पहले सभी छात्र और छात्राएं अपने साथ नाम और रोल नं. अपने साथ रखें। या फिर अपने साथ एनरोलमेंट नंबर (Enrollment Number) वाला पेपर अपने साथ रखें। इससे आपको रिज़ल्ट के दौरान हड़बड़ी नही होगी।

12:09 (IST)27 Apr 2019
वेबसाइट स्लो होने या क्रैश होने पर घबराने की नहीं है जरूरत

रिजल्ट (UP Board Result 2019 Class 10) आने के बाद यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो सकती है, लेकिन स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है। स्टूडेंट्स को न ही वेबसाइट पर जाना होगा और न ही इंटरनेट चालू करना होगा। स्टूडेंट्स आसानी से SMS के माध्यम से अपना रिजल्ट (UP Board Result 2019 Class 10) चेक कर सकते हैं।

11:53 (IST)27 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: ग्रीवांस सेल बनेगा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में 28 अप्रैल से 29 मई तक परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल (सहायता कक्षा) का गठन होगा। स्टूडेंट्स परीक्षा से संबंधित अपनी समस्याओं (अधूरा रिजल्ट, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन या विषय संशोधन) की शिकायत यहां दर्ज कराकर समाधान पा सकते हैं।

11:38 (IST)27 Apr 2019
आंसर शीट इतने शिक्षकों ने चेक किया है

यूपी बोर्ड के 79,064 टीचर्स को 10वीं कक्षा की आंसरशीट और 45,732 टीचर्स को 12वीं कक्षा की आंसर शीट चेक करने के लिए लगाया गया था।

11:17 (IST)27 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: बदल चुका है बोर्ड का नाम

यूपी बोर्ड परीक्षाएं उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाती हैं। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था, जिसके बाद से माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के स्‍थान पर बोर्ड का नाम उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज हो गया है। छात्रों को मिलने वाली मार्कशीट में नया नाम लिखकर आएगा।

10:44 (IST)27 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019: राज्‍यमंत्री नहीं करेंगे रिजल्‍ट की घोषणा

लोकसभा चुनावों के कारण सभी राज्य मंत्री व्यस्त हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव माध्यमिक (हाईस्‍कूल) और उच्‍चतर माध्यमिक (इंटरमीडिएट) परीक्षाओं का रिजल्‍ट घोषित करेंगे। रिजल्‍ट 27 जनवरी को घोषित किया जाएगा।

10:27 (IST)27 Apr 2019
पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी

आपको बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्‍ट 75.16 प्रतिशत रहा था. 72.3 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जबकि लड़कियों का रिजल्‍ट 78.8 प्रतिशत रहा था. पिछले साल UP Board रिजल्‍ट में लड़कियों ने बाजी मारी थी।

10:13 (IST)27 Apr 2019
फेल छात्रों के लिए कम्‍पार्टमेन्‍ट एग्‍जाम

यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्र कम्‍पार्टमेन्‍ट परीक्षा में उपस्थित होकर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। सप्‍लीमेंट परीक्षा सम्‍भावित रूप से जून माह में आयोजित की जाएगी।

09:50 (IST)27 Apr 2019
स्टूडेंट्स के लिए ये है खास सलाह

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्ष परिषद (UPMSP) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम upresults.nic.in पर जारी होना है। आधिकारिक वेबसाइट पर लोड ज्यादा होने पर वेबसाइट ठप पड़ सकती है यानि अनरिस्पांसिव हो सकती है। रिजल्ट चेक करते वक्त छात्रों को धैर्य रखना होगा।

09:33 (IST)27 Apr 2019
UP Board Result 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

स्टेप 1: छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए upresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए High School Result और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए Intermediate Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

09:18 (IST)27 Apr 2019
अंजली ने किया था टॉप

बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी की छात्रा अंजली ने पिछले साल 10वीं में 600 में से 578 अंक (96.33 प्रतिशत) पाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया था। उसे गणित में 100, अंग्रेजी व विज्ञान में 99-99, ड्राइंग में 98 और हिन्दी में 92 नंबर मिले थे।

09:05 (IST)27 Apr 2019
इतना ग्रेस मिले तो आधे नंबर लाके ही हो जाएं पास

यूपी बोर्ड के नियम इतने लचीले हैं कि यदि किसी छात्र ने एक नंबर का भी सही सवाल किया है तो उसे 30-35 अंक तक मिल सकते हैं। असल में बोर्ड हाईस्कूल और इंटर में क्रमश: 20 व 18 नंबर तक ग्रेस मार्क्स देता है।

08:50 (IST)27 Apr 2019
मोबाइल ऐप में भी देख सकेंगे रिजल्ट

Mobile App से रिजल्ट देखने के लिए आपको ‘U.P. Board Results 2019’ ऐप डाउनलोड करना होगा, जोकि बिलकुल फ्री है। यहां आपको दोनों कक्षाओं का परिणाम प्राप्‍त हो जाएगा।

08:33 (IST)27 Apr 2019
फेल छात्रों के लिए कम्‍पार्टमेन्‍ट एग्‍जाम

यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्र कम्‍पार्टमेन्‍ट परीक्षा में उपस्थित होकर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। सप्‍लीमेंट परीक्षा सम्‍भावित रूप से जून माह में आयोजित की जाएगी।

08:16 (IST)27 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019: पिछले माह पूरी हो चुकी है मूल्‍यांकन की प्रक्रिया

यूपी बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट की मूल्‍यांकन प्रक्रिया 25 मार्च को पूरी हो चुकी है। हालांकि, आंसर शीट का मूल्‍यांकन 23 मार्च को पूरा हो जाना था लेकिन होली की छुट्टी आदि के चलते मूल्‍यांकन 25 मार्च को पूरे हुए। बाकी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बोर्ड अब परीक्षा के परिणाम जारी करने वाला है।

08:07 (IST)27 Apr 2019
ये रहा था पिछले वर्ष 10वीं का रिजल्ट

साल 2018 में यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 36,55,691 छात्र सम्मिलित हुए थे। पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड का रिजल्‍ट 75.16 प्रतिशत रहा था जो विगत 03 वर्षों में सबसे कम था। इस वर्ष पिछले वर्ष से बेहतर परीक्षा परिणाम आने की उम्‍मीद है।

07:56 (IST)27 Apr 2019
इतने छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

यूपी माध्‍यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 03 लाख से अधिक छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के रिजल्‍ट 27 अप्रैल को जारी होने वाले हैं।

07:42 (IST)27 Apr 2019
राज्‍यमंत्री नहीं करेंगे रिजल्‍ट की घोषणा

लोकसभा चुनावों के कारण सभी राज्य मंत्री व्यस्त हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव माध्यमिक (हाईस्‍कूल) और उच्‍चतर माध्यमिक (इंटरमीडिएट) परीक्षाओं का रिजल्‍ट घोषित करेंगे। रिजल्‍ट आज घोषित किया जाएगा।

06:49 (IST)27 Apr 2019
10वीं 12वीं का रिजल्ट ऐसे देखें जल्दी

यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं कक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को बुकमार्क कर लें। रिजल्‍ट जारी होते ही अपने बुकमार्क पर क्लिक करें और अपना रोलनंबर दर्ज कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।

20:49 (IST)26 Apr 2019
इंटरनेट के बगैर भी देख सकेंगे अपना रिजल्‍ट, देखें कैसे

यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट कल 27 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी किये जाएंगे। छात्र बगैर इंटरनेट के भी अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे। इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल पर UP12<space>Roll Number (12वीं के लिए) तथा UP10<space>Roll Number (10वीं के लिए) लिखकर 56263 पर भेजना होगा और रिजल्‍ट बगैर इंटरनेट कनेक्‍शन के मोबाइल पर प्राप्‍त हो जाएगा।

20:15 (IST)26 Apr 2019
मई के तीसरे सप्‍ताह में सम्‍भावित हैं सीबीएसई बोर्ड के रिजल्‍ट

सीबीएसई बोर्ड की अधिकारी अनीता करवाल ने कहा है कि रिजल्‍ट जारी होने से ठीक‍ एक दिन पहले मीडिया हाउस को सूचित कर दिया जाएगा। तब तक परिणाम जारी होने की सम्‍भावित तिथि मई के तीसरे सप्‍ताह में है।

19:47 (IST)26 Apr 2019
एक SMS से पाएं अपना रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट 27 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी किये जाएंगे। छात्र एक SMS के माध्‍यम से भी अपना रिजल्‍ट आसानी से चेक कर पाएंगे। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त करने के लिए छात्र UP12<space>Roll Number (12वीं के लिए) तथा UP10<space>Roll Number (10वीं के लिए) लिखकर 56263 पर भेजें।

19:13 (IST)26 Apr 2019
फेल छात्रों के लिए होगी कम्‍पार्टमेन्‍ट एग्‍जाम

यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट कल जारी होने वाले हैं। परीक्षा में फेल होने वाले छात्र कम्‍पार्टमेन्‍ट परीक्षा में उपस्थित होकर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा सम्‍भावित रूप से जून माह में आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए न्‍यूनतम 35 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।

18:36 (IST)26 Apr 2019
08 मार्च से जारी हैं मूल्‍यांकन प्रक्रिया

इस वर्ष 3.20 करोड़ आंसरशीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया 08 मार्च से शुरू हो गई थी। कॉपियां 15 दिनों में चेक करने की योजना बनाई गई थी। आपको बता दें, कॉपियां चेक करने के लिए तकरीबन सवा लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। बता दें, 10वीं कक्षा की 1.90 करोड़ और 12वीं कक्षा की 1.30 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है।

18:11 (IST)26 Apr 2019
इतने छात्रों का रिजल्‍ट होगा घोषित

यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट कल दोपहर 12:30 बजे जारी होने वाले हैं। रिजल्‍ट उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किया जाएगा। इस वर्ष कुल 67 लाख छात्र उत्‍तरप्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए हैं जिन्‍हें अब अपने रिजल्‍ट का इंतजार है।

17:45 (IST)26 Apr 2019
तय समय पर जारी हो रहा है रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट कल जारी होने वाले हैं। प्रदेश के डिप्‍टी सीएम के मुताबिक रिजल्‍ट 30 अप्रैल से पहले वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे और बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्‍तव ने आधिकारिक सूचना में यह स्‍पष्‍ट कर दिया कि रिजल्‍ट 27 अप्रैल को जारी किये जाएंगे।

17:19 (IST)26 Apr 2019
पिछले वर्ष इस दिन जारी हुआ था रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट पिछले वर्ष रविवार के दिन जारी किया गया था। वर्ष 2018 में हाईस्‍कूल बोर्ड का रिजल्‍ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था। इस वर्ष बोर्ड शनिवार 27 अप्रैल को रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है।

16:32 (IST)26 Apr 2019
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

कल दोपहर 12:30 बजे के बाद, छात्र वेबसाइट- upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे। बोर्ड ने आधिकारिक घोषणा की है कि रिजल्‍ट 27 अप्रैल 2019 को जारी किये जाएंगे।