UPMSP UP Board 10th 12th Compartment Result 2024 Declared: यूपीएमएसपी (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपने अंक results.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।

बता दें कि ऑनलाइन अंक चेक करने के लिए जिले का नाम और रोल नंबर जरूरी है। इस साल कक्षा 10वीं की इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है। 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए, उत्तीर्ण प्रतिशत 90.97 प्रतिशत है।

यूपीएमएसपी ने 20 जुलाई को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा राज्य भर के 93 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। हाई स्कूल कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा पहली पाली में – सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक – और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दूसरी पाली में – दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई।

यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परिणाम करें चेक?

सबसे पहले Results.upmsp.edu.in पर जाएं।
जरूरत के हिसाब से यूपी बोर्ड हाई स्कूल कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट या इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट परिणाम लिंक ओपन करें।
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
अब सबमिट करें और रिजल्ट चेक करें।

दरअसल, हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 20,729 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 16,059 लड़के और 4670 लड़कियां हैं। उनमें से 18,882 छात्रों – 14,619 लड़कों और 4,263 लड़कियों ने परीक्षा दी। 100 प्रतिशत उत्तीर्ण दर के साथ परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 23,634 छात्रों (13,395 लड़के और 10,239 लड़कियां) ने पंजीकरण कराया था। उनमें से 22,298 छात्रों (12,518 लड़के और 9,780 लड़कियां) ने परीक्षा दी। कुल 20,284 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। लिंग के आधार पर, 11,369 लड़कों (90.82 प्रतिशत) ने परीक्षा उत्तीर्ण की और 8,915 लड़कियों (91.16 प्रतिशत) ने इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की।