UPMSP UP Board Class 10th 12th Compartment Result Date and Time: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल यह परीक्षा दी थी वह परिणाम जारी होने के बाद UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित हुई थी जो वार्षिक परीक्षा में कम से कम 2 सब्जेक्ट में फेल हो गए थे। यह परीक्षा 20 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी।

रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने को लेकर UPMSP की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में यह रिजल्ट जारी हो सकता है। 2023 में कंपार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित हुई थी और रिजल्ट 9 अगस्त को घोषित कर दिया था। पिछले साल के ट्रेंड को देखें तो 7 अगस्त को परिणाम आ सकते हैं।

कहां और कैसे देखें परिणाम?

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स सबसे पहले UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पर ही Result सेक्शन में जाएं।

अब अपनी कक्षा सेलेक्ट करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।

कब हुई थी परीक्षा?

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा एक ही दिन 20 जुलाई, 2024 को राज्य के विभिन्न केद्रों पर आयोजित की गई थी। एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था। कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित की गई, जबकि कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित हुई थी।