UP BEd JEE Result 2024: उत्तर प्रदेश बीएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) परीक्षा 2024 का रिजल्ट 25 जून 2024, मंगलवार को जारी कर दिया गया। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 9 जून, 2024 को आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 2 लाख अभ्यार्थी शामिल हुए थे।
मनोज कुमार ने किया टॉप
यूपी बीएड जेईई परीक्षा में अलीगढ़ के मनोज कुमार ने टॉप किया है। उन्होंने 400 में से 344.67 मार्क्स प्राप्त किए। मनोज आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिव मंगल रहे। उन्होंने 400 में 339.33 मार्क्स प्राप्त किए जबकि तीसरे स्थान पर वाराणसी के नजीर अहमद रहे। उन्हें 338.66 अंक प्राप्त हुए।
टॉप 10 में 5 छात्र अलीगढ़ जिले के
यूपी बीएड जेईई परीक्षा परिणाम 2024 में अलीगढ़ जिले का जलवा रहा है। इस एग्जाम में टॉप करने वाले मनोज कुमार न सिर्फ अलीगढ़ के हैं बल्कि टॉप 10 कैंडिडेट्स की सूची में 5 छात्र इस जिले के हैं। मनोज कुमार के अलावा पांचवीं रैंक हासिल करने वाली दीक्षा भी अलीगढ़ की हैं। छठवें स्थान पर रहीं अंजली राय, 9वें स्थान पर रही हर्षिता वार्ष्णेय और 10वीं स्थान पर रहे आवेश कुमार भी अलीगढ़ जिले के ही हैं।
यहां से चेक करें यूपी बीएड एग्जाम का रिजल्ट
यूपी बीएड जेईई एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.bujhansi.ac.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bujhansi.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Uttar Pradesh B.ED JEE 2024 Result लिंक पर क्लिक करें।
फिर जो वेबसाइट खुलेगी वहां Click Here to Download Score Card का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल User Id और Password को दर्ज करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।