UP B.Ed JEE 2025 registration begins at bujhansi.ac.in: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड जेईई 2025 पंजीकरण प्रक्रिया शनिवार, 15 फरवरी, 2025 से शुरू कर दी है, जो उम्मीदवार यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025 में शामिल होना चाहते हैं, वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
UP B.Ed JEE 2025: यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें ?
यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 फरवरी को स्टार्ट हो चुकी है और इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च है। अंतिम तिथि निकलने के बाद जो उम्मीदवार लेट फीस के साथ आवेदन करना चाहते हैं, वह 9 मार्च से 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
UP B.Ed JEE 2025: यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड 14 अप्रैल, 2025 को जारी किया जाएगा।
UP B.Ed JEE 2025: यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025 कब होगी ?
यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025 के आयोजन की संभावित तिथि 20 अप्रैल, 2025 है। हालांकि, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा इस तारीख पर आधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं की गई है।
UP B.Ed JEE 2025: यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025 एग्जाम पैटर्न ?
यूपी बीएड जेईई 2025 प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे और दोनों प्रश्न पत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू होगा, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्राप्त अंकों में से 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
UP B.Ed JEE 2025: यूपी बीएड जेईई 2025 में कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई ?
Direct Link for Apply UP B.Ed JEE 2025
यूपी बीएड जेईई 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध यूपी बीएड जेईई 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब नए खुले पेज पर अपना पंजीकरण करें।
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप 5. आवेदन पत्र भरें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन पत्र सबमिट करें।
स्टेप 6. भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
UP B.Ed JEE 2025: यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुल्क
यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए जो शुल्क निर्धारित किया गया है, उसकी डिटेल इस प्रकार है।
सामान्य और ओबीसी- 1400 रुपये
अन्य राज्यों के एससी और एसटी- 1400 रुपये
केवल यूपी के एससी और एसटी- 700 रुपये
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।