Mumbai University TYBCom Result 2016: मुंबई यूनिवर्सिटी बीकॉम थर्ड ईयर के नतीजे जल्द ही घोषित करने जा रही है। बीए के नतीजे पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। अब यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार (24 जून) को बीकॉम के परिणाम घोषित करने का फैसला किया है। हजारों छात्र इस परिणाम का इंतजार कर रहे थे। अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। रिजल्ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mu.ac.in पर जारी किए जाएंगे।

मुंबई यूनिवर्सिटी ने बीकॉम के लिए एग्जाम अप्रेल-मई 2016 में करवाए थे। नतीजे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से जारी किए जाएंगे।

नतीजे देखने के लिए सबसे पहले मुंबई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mu.ac.in पर जाना होगा। वहां पर दिए गए रिलज्ट सेक्शन पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा। पेज पर मांगी गई जानकारी डालने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।

Mumbai University: मुंबई यूनिवर्सिटी भारत की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटियों में से एक है। मुंबई यूनिवर्सिटी का इतिहास 150 साल पुराना है। देश की आजादी के बाद यूनिवर्सिटी को बॉम्बे यूनिवर्सिटी एक्ट 1953 पास करके पुनर्गठित कियागया था। यूनिवर्सिटी का 243 एकड़ का विद्यानगरी और 14 एकड़ का फोर्ट कैम्पस है। रत्नागिरी में 20 एकड़, ठाणे में 6.50 एकड़ और कल्याण में 6.53 एकड़ के सब कैम्पस हैं। यूनिवर्सिटी के 60 डिपार्टमेंट हैं और इससे 749 कॉलेज जुड़ी हुई हैं। यह यूनिवर्सिटी विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर की प्रोफेशनल कोर्स भी कराती है।

एजुकेशन से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें