नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू हुए 29 जुलाई को तीन साल पूरे हो रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस नीति को लागू करने में बहुत तेजी के काम किया है। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक एनईपी को लागू करने में इन तीन साल में दस साल के बराबर कार्य हुआ है। शिक्षा नीति को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा में भी लागू किया जा रहा है।
उच्च शिक्षा
राष्ट्रीय क्रेडिट ढांचा (एनसीआरएफ) को 10 अप्रैल, 2023 को लागू किया गया। अब कोई भी विद्यार्थी एक साथ दो डिग्री की पढ़ाई कर सकता है। यदि कोई विद्यार्थी अपनी शिक्षा को कुछ समय के लिए रोकना चाहता है तो उसे इसकी इजाजत मिल सकेगी। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने 12 राज्यों में सात क्षेत्रीय भाषाओं में 49 इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की अनुमति दी है। एमबीबीएस पाठ्यक्रम हिंदी में शुरू किया गया है। साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूइटी) 13 भाषाओं में आयोजित की गई और इसमें 242 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। 288 विश्वविद्यालयों ने क्रेडिट अंतरण के लिए स्वयम पाठ्यक्रम को अपनाया है।
स्कूली शिक्षा
स्कूली शिक्षा की बात करें तो यहां पर कक्षा एक में छह साल के बच्चों को दाखिला शुरू करके केंद्र सरकार ने ‘5 3 3 4’ को अपने स्कूलों में लागू किया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से सभी संबद्ध स्कूलों को बारहवीं तक मातृ भाषा में पढ़ाई कराने की सलाह दी है।
शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी द्वारा मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में कक्षा तीन के विद्यार्थियों के अधिगम स्तर का आकलन करने के लिए राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में मूलभूत अधिगम अध्ययन (एफएलएस) कराया गया था। एनसीईआरटी ने कक्षा एक के लिए विद्या प्रवेश नामक तीन महीने का खेल आधारित ‘स्कूल तैयारी माड्यूल’ विकसित किया है।
बुनियादी चरण के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ एफएस) देश में तीन-आठ वर्ष की आयु के बच्चों के लिए पहली एकीकृत पाठ्यक्रम रूपरेखा है। एनसीएफ एफएस पर आधारित जादुई पिटारा: अधिगम शिक्षण सामग्री (जादुई पिटारा) 20 फरवरी, 2023 को शुरू किया गया था।
उभरते भारत के लिए स्कूल (पीएम श्री) एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसका उद्देश्य उत्कृष्ट स्कूल तैयार करना है। स्कूलों की सभी श्रेणियों अर्थात प्राथमिक, प्रारंभिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को इस पहल के तहत स्कूलों के रूप में परिवर्तित करने के लिए चुना जाएगा।