यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों के लिए निकली भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनके लिए बैंक ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बैंक इस भर्ती अभियान के जरिए 1500 रिक्त पदों को भरेगा।
6 दिसंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
बता दें कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा है कि जो कि 4 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड 6 दिसंबर 2024 तक डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का ग्रुप डिस्कशन होगा। इसके बाद उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग या फिर पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा।
कुछ ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा में 155 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 200 होंगे। वस्तुनिष्ठ परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए जुर्माना लगाया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिया गया है, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक दंड के रूप में काटे जाएंगे ताकि सही अंक प्राप्त किए जा सकें।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही RECRUITMENT सेक्शन में जाएं।
अब Recruitment of Local Bank Officer 2025-26 के नीचे Click Here to Download the call latter का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां Registration No / Roll No और Password / DOB दर्ज कर Log in करें।
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन स्क्रीन पर आ जाएगा।
प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।