उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 29 जुलाई 2025 यानी मंगलवार को यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परिणाम 2025 घोषित कर दिया। रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड और कटऑफ भी जारी कर दी। बता दें कि यह परीक्षा उत्तराखंड सरकार में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। यह परीक्षा नायब तहसीलदार, डिप्टी जेलर, आपूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन, आबकारी निरीक्षक, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और खांडसारी निरीक्षक जैसे विभिन्न पदों के लिए कुल 113 रिक्तियों के लिए आयोजित हुई थी।

इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परिणाम 2025 जारी होने के बाद कैंडिडेट्स रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट और स्कोरकार्ड को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। रिजल्ट वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। इस फाइल में प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उत्तीर्ण उम्मीदवारों के नाम शामिल है। यह कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे।

कैसे चेक करें परिणाम?

उम्मीदवार यूकेपीएससी लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन पर जाएं।

अब “उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 2024” वाले नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी। इसमें उम्मीदवार अपना नाम, रोल नंबर खोजें।

इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट जरूर कर लें।

सितंबर में होगी मेन्स परीक्षा

UKPSC लोअर पीसीएस परीक्षा 11 और 18 मई को आयोजित हुई थी। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट अब मेन्स में शामिल होंगे। मेन्स परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। मेन्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स आखिर में इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे।