UKPSC Admit Card 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 31 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा कुल 8 रिक्तियों को भरने के लिए कराई जाएगी।
इन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ईमेल आईडी और पासवर्ड/ आवेदन संख्या और जन्म तिथि/ नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि जैसे विवरण की सहायता से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसके बिना आपको सेंटर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी, इसलिए जब आप सेंटर पर जाएं तो एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर साथ जाएं।
Independence Day 2025: ध्वजारोहण और झंडा फहराने में क्या है अंतर? जानिए इसका इतिहास
तीन चरण की परीक्षा में उपस्थित होना होगा उम्मीदवारों को
उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2023 के लिए प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 4 जिलों में की जाएगी। इन 4 जिलों में ही सेंटर मिलेंगे। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा। प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से जारी नहीं किए जाएंगे। यह एक प्रीलिम्स परीक्षा होगी। इसमें जो कैंडिडेट पास होंगे उन्हें आगे मेन्स परीक्षा में उपस्थित होना होगा और आखिर में इंटरव्यू राउंड के जरिए कैंडिडेट का सेलेक्शन किया जाएगा।
कहां से और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Uttarakhand Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Exam-2023 के सामने Download Link पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड Log in विंडो ओपन होगी वहां अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Log in करें।
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।