उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के रिजल्‍ट जारी हो चुका है। उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन की सचिव नीता तिवारी ने indianexpress को जानकारी दी थी कि रिजल्‍ट सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in तथा ubse.uk.gov.in के होमपेज पर उपलब्ध होगा। बता दें कि बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट एक साथ ही जारी करेगा तथा आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट के लिंक लाइव कर दिए जाएंगे। रिजल्‍ट के लिंक इस पेज पर भी उपलब्‍ध होंगे।

UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: Check Here

इस वर्ष की कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग 1.4 लाख छात्र उपस्थित हुए थे और 12वीं की परीक्षा में 1.34 लाख छात्रों ने हिस्‍सा लिया है। रिजल्‍ट जारी होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर हेवी ट्रैफिक के कारण, उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड चेक करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। छात्र SMS के माध्‍यम से भी अपने रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने के लिंक और रिजल्‍ट से जुड़े अन्‍य जरूरी अपडेट्स के लिए छात्र इसी पेज पर बने रहें।

Uttarakhand Board 10th Result 2020: Check marks here

Live Blog

12:42 (IST)29 Jul 2020
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: ये रहे 10वीं के टॉपर

इस साल 10वीं कक्षा में टिहरी के गौरव सकलानी ने राज्य टॉप किया है। दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा और तीसरे स्थान पर पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत हैं।

12:10 (IST)29 Jul 2020
UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: रिजल्ट जारी ये रहे 10वीं 12वीं के टॉपर

जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने इंटर (12वीं) में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। हाईस्कूल (10वीं) में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

11:25 (IST)29 Jul 2020
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: ये रहे टॉपर

- जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने इंटर (12वीं) में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। हाईस्कूल (10वीं) में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

11:10 (IST)29 Jul 2020
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: लाखों छात्र कर रहे हैं इंतजार

बता दें कि कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा के कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं को अपने परिणामों का इंतजार है।

11:07 (IST)29 Jul 2020
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: पिछले साल लड़कियों का रिजल्ट था बेहतर

10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था। लड़कियां 82.47 फीसदी और लड़के 70.60 प्रतिशत पास हुए थे। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए थे।

11:05 (IST)29 Jul 2020
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: ये है रिजल्ट चेक करने की

शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कंटेनमेंट जोन के करीब छह सौ से अधिक छात्रों के तीन परीक्षा में प्राप्त अंकों का औसत निकाल परिणाम जारी किया जा रहा है। शिक्षा बोर्ड सचिव ने कहा कि इस बार परिणाम बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in के बजाय एनआईसी की वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

10:59 (IST)29 Jul 2020
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: मार्कशीट 1 सप्ताह बाद

आज रिजल्ट जारी होने के 1 हफ्ते बाद छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिलेंगे। इसकी तैयारी बोर्ड की ओर से की जा रही है।

10:54 (IST)29 Jul 2020
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: इन बातों का रखें ख्याल

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं के नतीजों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक होता है ताकि वे अपना रिजल्ट एक ही प्रयास में देख पाएं। इसके लिए छात्रों को अपना रिजल्ट ऑनलाइन देखते समय अपना रोल नंबर एडमिट कार्ड से ही देख कर भरें, क्योंकि जल्दबाजी में गलत रोल नंबर भरने से रिजल्ट ऑनलाइन शो नहीं करेगा और सर्वर हैंग होने से छात्रों को इंतजार करना पड़ सकता है।

10:49 (IST)29 Jul 2020
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: शिक्षा मंत्री आज करेंगे बोर्ड परिणाम की घोषणा

उत्तराखंड बोर्ड आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम जारी करने को तैयार है, परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा जारी किए जाएंगे।

10:42 (IST)29 Jul 2020
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप : सबसे पहले अभ्यर्थी संबंधित वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप : अब 10वीं और 12वीं कक्षा परिणाम 2020 वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप : बोर्ड द्वारा मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
स्टेप : अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप : छात्रों का रिजल्ट अभ्यर्थी की होम स्क्रीन पर होगा। 
स्टेप : बोर्ड परिणाम का एक प्रिंटआउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

10:35 (IST)29 Jul 2020
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं के नतीजों की घोषणा कुछ ही मिनटों में होने जा रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें उत्तीर्ण घोषित किये जाने के लिए कुछ न्यूनतम निर्धारित अंक अर्जित करने जरूरी होते हैं। छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किये जाने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। इसके साथ प्रैक्टिकल के विषयों में थ्योरी पार्ट और प्रैक्टिकल पार्ट दोनो में ही 33 फीसदी अंक होने चाहिए।