UK Board Result 2020, Uttarakhand Board UBSE 10th, 12th Result 2020: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने बुधवार 29 जुलाई को कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in तथा ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ ही जारी किया है और आधिकारिक वेबसाइट पर दोनो ही रिजल्ट के लिंक 11 बजे के बाद लाइव कर दिया गया है।
Uttarakhand Board UBSE 10th, 12th Result 2020: Check Here
कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग 1.4 लाख छात्र उपस्थित हुए और 1.34 लाख छात्रों ने इस बार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दी है। बताई गई वेबसाइटों पर हेवी ट्रैफिक के कारण, उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड चेक करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में छात्र अन्य ऑफलाइन तरीकों से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिंक और रिजल्ट से जुड़े अन्य जरूरी अपडेट्स के लिए छात्र हमारे साथ बने रहें।
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE: Check Updates
अगर कोई छात्र पहले प्रयास में बोर्ड परीक्षाओं को पास करने में विफल रहता है, तो उन्हें पेपर पास करने का दूसरा मौका मिलेगा। फेल छात्र बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने अभी सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के लिए आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है।
Uttarakhand Board 10th Result 2020: Check marks here


उत्तराखंड बोर्ड से इस साल 12वीं क्लास में कुल 1 लाख 19 हजार 164 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 95 हजार 645 छात्र पास हुए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड से इस साल 10वीं क्लास में कुल 1 लाख 47 हजार 155 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें 1 लाख 13 हजार 191 छात्र पास हुए हैं।
कक्षा 10 के लिए, लड़कियों के लिए पास प्रतिशत 83.65% था जबकि लड़कों के लिए यह 71.39% और कुल मिलाकर 76.91% था।
कक्षा 12 में, लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64% था, जबकि लड़कों के लिए यह 76.69% था और कुल पास प्रतिशत 80.29% था।
छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. कक्षा 10वीं के छात्रों को UK10 <ROLL NUMBER> टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा. वहीं कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए, UK12 <ROLL NUMBER> टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें.
पिछले साल उत्तराखंड 10वीं की परीक्षा में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे, वहीं, 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली थी। अब देखना ये होगा कि इस बार कितने स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल होंगे।
इस साल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ubse.uk.gov.in के खराब होने की जानकारी सचिव डॉ. नीता तिवारी ने दी थी। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से वेबसाइट काम नहीं कर रही है।
प्रदेश के 1324 परीक्षा केंद्रों पर दो मार्च से परीक्षाएं शुरू हुईं। मगर कोरोना संक्रमण के चलते 21 मार्च को बाकी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। 22 से 25 जून तक स्थगित परीक्षाएं पूरी करा ली गई। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन 10 जुलाई तक चला था। इसके लिए छह हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई।
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.- अब 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग लिंक पर क्लिक करें.- इसके बाद अपने रोल नंबर और पूछी गई अन्य जानकारी भरें.- जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें.- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. कक्षा 10वीं के छात्रों को UK10 <ROLL NUMBER> टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा. वहीं कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए, UK12 <ROLL NUMBER> टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें.
1: परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 0.13 प्रतिशत की वृद्धि।
2: सम्मान सहित पास होने वाले .7 फीसदी बढ़े।
3: प्रथम श्रेणी में पास होने वाले .15 फीसदी बढ़े।
4: लड़कियों की पास संख्या में .16 फीसदी की कमी और लड़कों में .39 फसदी की बढोत्तरी हुई।
12वीं में पिछले साल के मुकाबले परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 0.13 प्रतिशत की वृद्धि। पिछले साल की तुलना में इस साल 10वीं में उत्तीर्ण संख्या .48 फीसदी की बढ़ी है।
इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 80.26 फीसदी रहा है। इसमें लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 83.63 फीसदी रहा है और लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 76.68 फीसदी रहा है।
1: उत्तीर्ण संख्या .48 फीसदी की वृद्धि
2: सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9673। प्रथम श्रेणी में पास छात्रों में 1.49 की वृद्धि हुई। द्वितीय श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या में .95 फीसदी की वृद्धि हुई है।
3. बालिकाओं के पास संख्या में .18 और बालकों में .79 की वृद्धि हुई है।
रैंक 1- ब्यूटी वत्सल, पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज, जसपुर, 96.60 फीसदी मार्क्स (483/500)
रैंक 2- युगल जोशी, डीएसएन गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, नैनीताल, 95.40 फीसदी मार्क्स (477/500)
रैंक 3- राहुल यादव, एसवीएम इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश देहरादून, 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- सार्थक मैथानी, एसवीएम इंटर कॉलेज, चंबा टेहरी गढ़वाल, 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- वैभव थपरियाल, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- दीपक सती, रानीखेत इंटर कॉलेज, , 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- मुकेश उपाध्याय, बीएसएस विद्यालय, नैनीताल, 95 फीसदी (475/500)
जसपुर की ब्यूटी वत्सल- 483 अंक
नैनीताल के युगल जोशी- 477 अंक
ऋषिकेश के राहुल यादव- 475 अंक
टिहरी के सार्थक मैठानी- 475 अंक
चमोली के वैभव थपलियाल- 475 अंक
रानीखेत अल्मोड़ा के दीपक सती- 475 अंक
नैनीताल के मुकेश उपाध्याय- 475 अंक
हरिद्वार के आकाश- 474 अंक
हरिद्वार के अर्पित त्रिपाठी- 474 अंक
टिहरी प्रशांत चमोली- 474 अंक
पिछले साल उत्तराखंड 10वीं की परीक्षा में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे, वहीं, 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली थी। अब देखना ये होगा कि इस बार कितने स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल होंगे।
जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने इंटर (12वीं) में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। हाईस्कूल (10वीं) में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।
ध्यान दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड के सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि परिणाम uaresults.nic.in पर अपलोड होंगे।
पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 मई को घोषित किया गया था। 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स और 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर 10वीं में टाप किया था। वहीं इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया था।
कंटेनमेंट जोन के चलते कई छात्र शेष परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। इनमें हाईस्कूल में 716, इंटर में 337 विद्यार्थी शामिल हैं। इन छात्रों को तीन विषयों के अंकों के आधार पर औसत अंक देकर पास किया जाएगा, यदि फिर भी कोई छात्र औसत अंक से संतुष्ट नहीं होगा तो वह रिजल्ट आने के एक माह तक आवेदन कर सकता है।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी ubse.uk.gov.in पर जाएं। होमपेज पर, परिणाम सेक्शन पर क्लिक करें। अब एक नया पेज पर दिखाई देने लगेगा। अब UBS UBSE 10 वीं परिणाम 2020 ’या UBSE 12 वीं परिणाम 2020’ से चुनें। इसके बाद अपना आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपका UBS यूबीएसई 10 वीं परिणाम 2020 ’या E यूबीएसई 12 वीं परिणाम 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटमीडिएट की इस वर्ष की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कुछ ही देर में की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थियों नीचे दी गयी वेबसाइट्स को बुकमार्क कर लेना चाहिए ताकि वे अपना रिजल्ट बिना किसी परेशानी के देख पाएं। इन वेबसाइट्स में आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in शामिल है।
बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते स्टूडेंट्स ने 10वीं-12वीं की परीक्षाएं दो चरणों में दी।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और उत्तराखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कुछ ही मिनटों में होने जा रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक सप्ताह के बाद उनके सम्बन्धित विद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और उत्तराखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कुछ ही मिनटों में होने जा रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक सप्ताह के बाद उनके सम्बन्धित विद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और उत्तराखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कुछ ही मिनटों में होने जा रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक सप्ताह के बाद उनके सम्बन्धित विद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।
अगर कोई छात्र पहले प्रयास में बोर्ड परीक्षाओं को पास करने में विफल रहता है, तो उन्हें पेपर पास करने का दूसरा मौका मिलेगा। फेल छात्र बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने अभी सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के लिए आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है।
राज्य के शिक्षा मंत्री ने आज रिजल्ट जारी होने से पहले छात्रों को शुभकामनाएं दीं तथा बधाई दी।
2019 में, बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षा में 76.43 पासिंग प्रतिशत दर्ज किया, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में यह 80.13 पासिंग प्रतिशत था। यूके बोर्ड की परीक्षाएं पास करने वाले छात्रों की संख्या 2016 के बाद से बढ़ रही है। यह देखने लायक होगा कि क्या बैच 2020 के छात्र पांच साल का रिकॉर्ड बनाने में सक्षम हैं।
छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। कक्षा 10 के छात्रों को UK10 <space> ROLL NUMBER टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा। इसी तरह कक्षा 12 के रिजल्ट के लिए, UK12 <space> ROLLNUMBER टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें।
इस साल कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग 1.4 लाख छात्र और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए 1.35 लाख छात्र उपस्थित हुए। छात्र अपना परिणाम uaresults.nic.in, और ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
इस वर्ष की 12वीं की परीक्षा में लगभग 1.34 लाख छात्र शामिल हुए थे जिनका रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है। इस वर्ष की 12वीं की परीक्षाएं देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बीच में अधूरी रह गई थीं तथा बोर्ड ने कक्षा 12 के लिए जीव विज्ञान, भूगोल, भौतिकी, गणित तथा समाजशास्त्र के पेपर बाद में उचित सोशल डिस्टेंसिंग के दिशानिर्देशों के तहत आयोजित की गई थीं।
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: अब रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4: अपनी डीटेल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 5: रिजल्ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।