Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024 Date,Kab Aayega: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (USEB) द्वारा 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन सफलतापूर्वक करने के बाद अब नतीजों को जारी करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया में पहला चरण उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का है, जो अपने अंतिम चरण में है। इसके बाद टॉपर्स की वेरिफिकेशन और इंटरव्यू की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके पूरा होते ही नतीजों को जारी करने की आधिकारिक अधिसूचना को जारी कर दिया जाएगा।
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024: कब आयोजित हुई थी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी, 2024 से 16 मार्च, 2024 तक किया गया था। इस वर्ष हुई वार्षिक परीक्षा में 12वीं कक्षा के 90 हजार छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024: कब आ सकता है रिजल्ट ?
पिछले वर्ष उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के नतीजों को 25 मई 2023 को घोषित किया था। हाल में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में चल रहे लोकसभा चुनावों को देखते हुए यूएसईबी 30 अप्रैल 2024 को हाईस्कूल और इंटर के नतीजे जारी कर सकता है।
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024: कैसा था उत्तराखंड बोर्ड का पिछले साल का रिजल्ट ?
उत्तराखंड बोर्ड 2023 रिजल्ट की बात करें, तो पिछले साल 12वीं के परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे। यूके बोर्ड 12वीं के परिणामों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.58 प्रतिशत था। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में कुल 2,59,437 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसमें 1 लाख 32 हजार 115 छात्र 10वीं और 1 लाख 27 हजार 324 छात्र 12वीं कक्षा के थे।
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024: कौन थे पिछले साल के टॉपर्स
साल 2023 में उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के टॉपर्स की बात करें तो 12वीं कक्षा में तनु चौहान ओवरऑल टॉपर थी जिन्होंने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। दूसरी तरफ 10वीं कक्षा के टॉपर सुशांत चंद्रवंशी थे, जिन्होंने 85.17 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024 कैसे देख सकते हैं ?
छात्र उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024 को देखने, डाउनलोड करने और प्रिंट आउट निकालने के लिए छात्र यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करें।
स्टेप 1- छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर दिखाई दे रहे उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- सामने खुली विंडो में रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और अन्य मांगी गई डिटेल दर्ज करके सबमिट करें।
स्टेप 4- सही डिटेल दर्ज करने के बाद आपका उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
स्टेप 5- रिजल्ट की जांच करने के बाद इसको डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।