UGC NET Sarkari Result December 2023-24 Kab Aayega Date and Time: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट 2023 दिसंबर (UGC NET 2023) के नतीजे कल यानी 17 जनवरी को जारी करेगा। पहले ये नतीजे 10 जनवरी को आवे वाले थे। उसके बाद एनटीए ने एक अधिसूचना जारी करते हुए यूजीसी नेट रिजल्ट की डेट आगे बढ़ाई थी। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का रिजल्ट राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा।
UGC NET Result Dec 2024 Direct Link: Check Marks Here
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने यूजीसी नेट फाइनल आंसर की 3 जनवरी को जारी की थी। 3 से 5 जनवरी तक आवेदकों को आंसर की को चुनौती देने की मोहलत दी गई थी। अब आवेदकों का इंतजार खत्म होने में महज चंद घंटे बचे हैं।
17 जनवरी बुधवार को एनटीए ऑनलाइन माध्यम से यूजीसी नेट 2023 के परिणाम की घोषणा करेगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकेंगे। नीचे दिये गए आसान तरीके से आवेदक यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं।
- – यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- – होमपेज के नीचे उपलब्ध एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- – स्क्रीन पर एक नया पेज दिखेगा।
- – यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि सबमिट करें।
- – इसके बाद स्क्रीन यूजीसी नेट परिणाम 2023 विंडो पर ले जाएगी।
- – यूजीसी नेट 2023 रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले कर रख लें।
