UGC NET Sarkari Result December 2023-2024: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है। दरअसल यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का परिणाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दिया है। रिजल्ट यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर देख सकते हैं। UGC NET Result 2024 आधिकारिक वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक (ugcnet.ntaonline.in) है। बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 6 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चली थी। इसमें कुल 9,45,918 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा देशभर के 292 शहरों में हुई थी।

कैसे चेक करें UGC NET Result 2024

सबसे पहले UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट (ugcnet.nta.nic.in) पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर, “Result” वाले टैब पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करनी होगी।

सारी डीटेल्स सही से भरने के बाद “Submit” वाले बटन पर क्लिक करें।

आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा। आप इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

बता दें कि उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों और कट-ऑफ अंकों के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार यूजीसी नेट स्कोर कार्ड 2023 डाउनलोड कर के रख लें।अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।