UGC NET Result December 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परिणाम और दिसंबर 2024 सत्र की अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने वाली है। एनटीए ने अभी तक यूजीसी नेट परिणाम की तारीख की घोषणा नहीं की है, हालांकि, सूत्रों के मुताबिक “इस सप्ताह तक इसके जारी की जा सकती है।”

UGC NET Result 2024-25 LIVE Updates: यूजीसी नेट रिजल्ट दिसंबर 2024 जारी होने पर ऐसे डाउनलोड करें कट-ऑफ मार्क्स और स्कोरकार्ड

बता दें कि 31 जनवरी को जारी यूजीसी नेट की अनंतिम उत्तर कुंजी को 3 फरवरी 2025 तक चुनौती दी जा सकती है। छात्रों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि स्कोरकार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार उन्हें आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड के जरिए देख सकते हैं। बता दें कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए यूजीसी नेट साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है।

कहां चेक करें यूजीसी नेट परिणाम दिसंबर 2024?

– nta.ac.in

– ugcnet.nta.ac.in

यूजीसी नेट परिणाम कैसे करें चेक?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए अब सबमिट करें।

डायरेक्ट लिंक-

एनटीए यूजीसी नेट परिणाम 2024 का रिजल्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर क्लिक करें।