UGC NET Result Dec 2023 Sarkari Result Kab Aayega: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कहा गया था कि 10 जनवरी को यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का रिजल्ट आएगा। हालांकि अब इससे जुड़ी नई जानकारी साझा की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का रिजल्ट 10 जनवरी 2024 को जारी न होकर 17 जनवरी 2024 को घोषित किये जाएंगे।

रिजल्ट में देरी के कई कारणों में से प्रमुख देशभर की प्राकृतिक आपदाएं हैं। एनटीए ने बताया कि मिचौंग साइक्लोन के चलते चेन्नई एवं आंध्र प्रदेश में कुछ स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा दोबारा से आयोजित की गयी थी। जिसके चलते रिजल्ट निर्धारित तिथि पर जारी न होकर अब 17 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा।

रिजल्ट घोषित होने के बाद यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदक साइट से अपना परिणाम देख सकते हैं।

बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए की गई थी। इस परीक्षा में कुल 9,45,918 उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा देने के बाद से ही इन सभी को अपने रिजल्ट का इंतजार है जो अब 17 जनवरी को खत्म होगा।