UGC NET Result 2024 Date And Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी करने वाली है। जिन कैंडिडेट्स ने 21 अगस्त से 5 सितंबर के बीच आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है वह एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा में करीब 9 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं।
जून में हुई परीक्षा को 1 दिन बाद कर दिया था रद्द
बता दें कि एनटीए के द्वारा आयोजित कराई गई यह परीक्षा जून में भी हुई थी, लेकिन पेपर के अगले ही दिन इसे रद्द कर दिया गया था और बाद में एनटीए ने री-एग्जाम की तारीख जारी की थी। जून में ही यह परीक्षा 16 तारीख से 18 की गई थी, लेकिन अगले ही दिन 19 जून को इसे रद्द कर दिया गया था। फिर बाद में री-एग्जाम में अगस्त-सितंबर में हुआ।
आज जारी हो सकता है रिजल्ट
यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम 30 सितंबर 2024 यानि कि आज जारी किया जा सकता है। बहुत पहले से ही रिजल्ट के जारी होने की तारीख सितंबर का आखिरी हफ्ता ही बताया जा रहा था। इस महीने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में माना जा रहा है कि यूजीसी नेट परिणाम आज जारी किया जा सकता है।
ऐसे चेक करें परिणाम
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें। उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको UGC NET Result 2024 से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। फिर मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें। आखिर में यूजीसी नेट रिजल्ट आपको आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी?
यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा में पास होने के लिए तय पासिंग प्रतिशत हासिल करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। वहीं आरक्षित श्रेणियों यानी एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर से संबंधित), पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत कुल अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।