यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख जल्द कल देर रात जारी कर दी गई है। अब यह परीक्षा 21 अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि 18 जून को नेट की परीक्षा संपन्न कराने के एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था। चर्चा थी कि इसका पेपर भी लीक हुआ था। 19 जून 2024 को ही यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। यह एग्जाम देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर 18 जून को आयोजित किया गया था, लेकिन पेपर के कुछ घंटे बाद ही शिक्षा मंत्रालय ने इसे रद्द करने का ऐलान कर दिया था। इसके पीछे का कारण बताया गया था कि किसी के द्वारा इस परीक्षा की पवित्रता के साथ समझौता हुआ जिस कारण इसे रद्द किया गया। अब स्टूडेंट्स को एग्जाम की नई डेट का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि अभ्यार्थियों के परीक्षा रद्द होने से उनका आगे का पूरा शेड्यूल बिगड़ चुका है।

MP Board Class 5th 8th Re-Exam Result 2024 Direct Link Live Updates

यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। 18 जून की परीक्षा को रद्द करने के बाद एनटीए ने यह कहा था कि दोबारा परीक्षा की नई तारीख भी बहुत जल्द जारी की जाएगी। माना जा रहा है कि री-एग्जाम की तारीख इसी हफ्ते में जारी हो सकती है और जुलाई में परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जा सकती है। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.ntaonline.in पर विजिट करते रहें। तारीख और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी वहीं साझा की जाएगी।

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 2024 पेन पेपर मोड में आयोजित हुई थी। 18 जून को यह परीक्षा 317 शहरों में हुई थी। इस परीक्षा में 11,21,225 उम्मीदवार शामिल हुए थे। यूजीसी नेट के बाद एनटीए ने CSIR NET एग्जाम को भी स्थगित कर दिया गया था। यह परीक्षा भी जून के आखिर में आयोजित होनी थी।

देखिए यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर हर पल की live Updates

Live Updates
19:55 (IST) 29 Jun 2024
UGC Net Re-Exam NEE Row 2024 Live: केरल यूनिवर्सिटी का रिजल्ट जारी

केरल विश्वविद्यालय ने एमएससी, एमए, बीएससी, एमबीए, बीकॉम और अन्य परीक्षाओं जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए हैं। केरल विश्वविद्यालय परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट- keralauniversity.ac.in पर चेक किए जा सकते हैं।

इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी छात्र अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

18:26 (IST) 29 Jun 2024
UGC Net Re-Exam NEE Row 2024 Live: दोबारा परीक्षा के लिए नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे

यूजीसी नेट की दोबारा होने वाली परीक्षा की नई तारीख शुक्रवार को जारी कर दी गई। 18 जून को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद अब यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी। हालांकि इस परीक्षा के लिए एनटीए कोई नए आवेदन स्वीकार नहीं होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड नए जारी होंगे जो एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी होने की संभावना है।

14:46 (IST) 29 Jun 2024
UGC Net Re-Exam NEE Row 2024 Live: 11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

यूजीसी नेट री एग्जाम की तारीख आ गई है। यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगी। यूजीसी नेट के लिए इस साल 11,21,225 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है जो पिछले साल की तुलना में बहुत अधिक है। पिछले साल दिसंबर सत्र में 9,45,872 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

12:53 (IST) 29 Jun 2024
UGC Net Re-Exam NEE Row 2024 Live: यूजीसी नेट के बाद नीट पीजी की तारीख अगले हफ्ते होंगी जारी!

यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख जारी होने के बाद अब नीट पीजी की तारीख का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि यह परीक्षा इस महीने के शुरुआत में स्थगति कर दी गई थी। अब माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इस एग्जाम की नई डेट जारी हो सकती है।

11:05 (IST) 29 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: यूजीसी नेट एग्जाम की नई तारीख जारी, एनटीए ने परीक्षा मोड में किया बदलाव

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) 2024 जून सेशन की नई तारीखों का ऐलान शुक्रवार को कर दिया। बता दें कि यह परीक्षा 18 जून को आयोजित हो गई थी, लेकिन पेपर लीक के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। 19 जून को यह परीक्षा रद्द हुई थी। अब यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इस बार यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित मोड में होगा।

08:05 (IST) 29 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और एनसीईटी की परीक्षा 10 जुलाई को

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हुआ और टेलीग्राम ऐप पर सार्वजनिक हुआ था। सीएसआईआर यूजीसी-नेट को एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया था। अब ये परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होंगी।

आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेज के साथ ही चुनिंदा केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों या संस्थानों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) अब 10 जुलाई को होगा। ये परीक्षा इससे पहले 12 जून को होनी थी लेकिन इसे निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था।

07:31 (IST) 29 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: NTA ने जारी कर दी यूजीसी-नेट की परीक्षा की तारीख, 21 अगस्त से चार सितंबर तक होंगे एग्जाम, पूरी जानकारी

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी-नेट समेत रद्द और स्थगित की गई परीक्षाओं की नयी तारीखों की घोषणा शुक्रवार रात को कर दी। परीक्षा की नयी तारीखों की घोषणा इनके आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच की गई। यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था। यह परीक्षा अब नए सिरे से 21 अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है जिसके बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

19:14 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: इस हफ्ते जारी हो सकती है यूजीसी नेट री-एग्जाम की तारीख

18 जून को देशभर में आयोजित हुई यूजीसी नेट की परीक्षा को अगले ही दिन 19 जून को रद्द कर दिया गया था। सरकार की ओर से बताया गया था कि इस परीक्षा की पवित्रता को खराब करने की कोशिश की गई, जिस कारण इसे रद्द किया जा रहा है। एनटीए जल्द ही इस परीक्षा की तारीख जारी करेगा। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते में तारीख जारी की जाएगी।

18:49 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: दोबारा परीक्षा में ना हो कोई गड़बड़ी, इसके लिए किए जा रहे हैं इंतजाम

यूजीसी नेट री-एग्जाम की तारीख का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जल्द ही बड़ी घोषणा की जाएगी। एनटीए की ओर से परीक्षा की नई तारीख जारी होगी। परीक्षा में दोबारा किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसे रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई तैयारियां की जा रही हैं। यूजीसी नेट की दोबारा परीक्षा जुलाई में हो सकती है और उसकी तारीखों का ऐलान जून के अंत में कर दिया जाएगा। दोबारा परीक्षा में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए एनटीए सुरक्षा इंतजाम पर खास ध्यान दे रहा है।

18:22 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर पहल

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘समिति हितधारकों से, खासकर छात्रों और अभिभावकों से 27 जून से सात जुलाई, 2024 तक सुझाव और विचार आमंत्रित कर रही है। माई जीओवी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके भी सुझाव दिए जा सकते हैं।’’

चिकित्सा प्रवेश परीक्षा नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा में कथित अनियमितताओं के मुद्दे पर केंद्र ने पिछले सप्ताह एनटीए के माध्यम से परीक्षाओं के पारदर्शी तरीके से सुचारू और निष्पक्ष आयोजन के लिए समिति का गठन किया था।

17:46 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: NTA में सुधार के लिए सरकार का बड़ा कदम, छात्रों और अभिभावकों से मांगे सुझाव

परीक्षा सुधार पर केंद्र की उच्चस्तरीय समिति ने छात्रों और अभिभावकों समेत हितधारकों से सात जुलाई तक सुझाव और प्रतिक्रियाएं मांगी हैं। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर उठते विवाद के बीच इसरो के पूर्व प्रमुख आर राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली समिति को परीक्षा प्रक्रिया में सुधार करने पर सिफारिशें देने, डेटा सुरक्षा के प्रोटोकॉल का विस्तार करने तथा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की संरचना एवं परिचालन की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है।

16:46 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: यूजीसी नेट समेत सभी रद्द या स्थगित परीक्षाएं होंगी जुलाई-अगस्त में?

यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने की वजह से परेशान चल रहे छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर ये है कि एनटीए इस एग्जाम को जल्द से जल्द आयोजित कराने की योजना बना रहा है। जानकारी के मुताबिक, यूजीसी नेट समेत उन सभी परीक्षाओं को जुलाई-अगस्त में आयोजित कराने की योजना पर काम चालू हो गया है जिन्हें शिक्षा मंत्रालय ने बीते दिनों या तो रद्द कर दिया या फिर स्थगित कर दिया। यूजीसी नेट परीक्षा रद्द हुई थी। इसके बाद CSIR यूजीसी नेट एग्जाम स्थगित हुआ था। नीट पीजी को भी स्थगित किया गया था। वहीं नीट यूजी को लेकर बवाल जारी है।

15:56 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: यूजीसी नेट री-एग्जाम पर NTA प्रमुख कर रहे हैं तेजी से काम

UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE:

यूजीसी नेट री-एग्जाम को लेकर नई तारीख अगले 10 दिन में जारी होने की संभावना है। 18 जून को हुई परीक्षा के रद्द होने के चलते स्टूडेंट्स की नाराजगी को देखते हुए एनटीए जल्द ही पेपर आयोजित कराने पर काम कर रहा है। एनटीए के नए महानिदेशक बने प्रदीप सिंह खरोला ने यूजीसी नेट परीक्षा पर प्राथमिकता से काम शुरू कर दिया है।

15:22 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: यूजीसी नेट री एग्जाम तारीख को लेकर जल्द सूचना जारी की जाएगी

यूसीजी नेट एग्जाम की तारीख को लेकर जल्द ही सूचना जारी की जाएगी। अधिकारियों ने नोटिफिकेशन में कहा था कि इसके लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी। परीक्षा सेप्रेट तरीके से कराया जाएगा।

14:58 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: यूजीसी नेट एग्जाम से जुड़ी हर जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

UGC NET New Exam Date 2024 LIVE:

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता और विज्ञान पाठ्यक्रमों में पीएचडी में प्रवेश निर्धारित करने के लिए आयोजित एक परीक्षा है। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011- 40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं और एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

14:28 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: नए सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आयोजित होगी परीक्षा

यूजीसी नेट समेत जिनती भी परीक्षाएं आने वाले दिनों में आयोजित की जाएंगी उन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए मानक सेट किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय जल्द ही इन परीक्षाओं को आयोजित कराएगा। यूजीसी नेट री-एग्जाम की तारीख जल्द कैंडिडेट्स के बीच होगी

13:45 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: यूजीसी नेट री एग्जाम का क्या होगा पैटर्न

यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 और पेपर 2 का सिलेबस भी अलग है। इस एग्जाम की समयसीमा 3 घंटे होगी। पेपर 1 में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

वहीं पेपर 2 में कैंडिडेट्स को एक विषय चुनना होगा। इसके बाद उसी विषय में उसे ऑब्जेक्टिव पेपर देना होगा। इसमें भी कोई मार्क्स नहीं कटेंगे।

पेपर 1 और 2 ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा। पेपर 1 और 2 दोनों को मिलाकर समयसीमा 3 घंटे होगी। पेपर 1 सभी कैंडिडेट्स के लिए अनिवार्य होगा। पेपर 2 खास उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्होंने कोई विशेष सब्जेक्ट चुना है।

पेपर 1 में 50 सवाल आएंगे जो 100 मार्क्स के होंगे जबकि पेपर 2 में 100 सवाल आएंगे जो 200 मार्क्स के होंगे। पेपर 1 और पेपर 2 में सही जवाब पर 2 नंबर मिलेंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

13:32 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE:यूजीसी नेट री-एग्जाम पर NTA प्रमुख कर रहे हैं तेजी से काम

यूजीसी नेट री-एग्जाम लाइव अपडेट्स: यूजीसी नेट परीक्षा के रद्द होने के चलते स्टूडेंट्स की नाराजगी को देखते हुए एनटीए जल्द ही पेपर आयोजित कराने पर काम कर रहा है। एनटीए के नए महानिदेशक बने प्रदीप सिंह खरोला ने यूजीसी नेट परीक्षा पर प्राथमिकता से काम शुरू कर दिया है।

13:07 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: 18 जून को 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

यूजीसी नेट 2024 की जो परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी उसमें 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस परीक्षा को अगले ही दिन यानि कि 19 जून को रद्द कर दिया गया था। अब एनटीए जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक तकरीबन एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा।


12:44 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: जल्द जारी हो सकती है यूसीजी नेट री एग्जाम की तारीख

यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिफेशन चेक करते रहें। इसके साथ ही जनसत्ता एजुकेशन सेक्शन चेक करते रहें। हम हर पल की लाइव अपडेट आप तक पहुंचा रहे हैं।