UGC NET Re-Exam Admit Card 2024 Date, NTA UGC NET Re-Exam Hall Ticket Download At ugcnet.nta.ac.in: यूजीसी नेट जून एडमिट कार्ड जारी होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जून 2024 सेशन के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) के एडमिट कार्ड आधिकारिक लिंक पर जारी करेगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 2-3 दिन पहले जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट्स- ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि एनटीए ने यह परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन जब एजेंसी को पेपर लीक होने की संभावना लगी थी तो 19 जून को इसे रद्द कर दिया गया था। बाद में पता चला कि परीक्षा से दो दिन पहले पेपर डार्क वेब पर फैल गया था।
यूजीसी नेट 2024 न्यूनतम योग्यता अंक कितने हैं ?
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची में आने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। यूजीसी नेट 2024 के लिए न्यूनतम योग्यता अंकों की डिटेल इस प्रकार है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
चरण 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
चरण 2. अब होमपेज पर “डाउनलोड एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद आवेदन संख्या और जन्मतिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।
चरण 4. यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आपके सामने प्रदर्शित होगा।
चरण 5. भविष्य की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें ?
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद UGC NET सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने आए ब्लैंक फील्ड में रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 4. स्क्रीन पर दिखाए अनुसार सुरक्षा पिन भरें।
स्टेप 5. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. स्क्रीन पर सिटी इंटिमेशन स्लिप दिखाई देगी, उसकी जांच करके डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।