देशभर में 18 जून को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को एनटीए ने अगले ही दिन यानि कि 19 जून 2024 को रद्द करने का ऐलान कर दिया था। शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस एग्जाम को रद्द करने की घोषणा की गई थी। इसके पीछे का कारण बताया गया था कि किसी के द्वारा इस परीक्षा की पवित्रता के साथ समझौता हुआ जिस कारण इसे रद्द किया गया। अब स्टूडेंट्स को एग्जाम की नई डेट का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि अभ्यार्थियों के परीक्षा रद्द होने से उनका आगे का पूरा शेड्यूल बिगड़ चुका है।
UGC NET Re-Exam Date 2024 LIVE: Check Here
यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने का कारण सरकार की ओर से भले ही कुछ भी बताया गया हो, लेकिन अंदरखाने चर्चा यही है कि यह पेपर लीक के चलते ही इस परीक्षा को भी रद्द किया गया था। यूजीसी नेट से पहले नीट यूजी को लेकर भी देश में बवाल जारी था। इस परीक्षा को भी एनटीए द्वारा ही आयोजित कराया था, जब नीट यूजी का रिजल्ट आया तो 67 बच्चों ने 100 प्रतिशत मार्क्स के साथ इस एग्जाम को टॉप किया था।
Sarkari Naukri Result Today Notification LIVE: Check Exam Date Update Here
यूजीसी नेट परीक्षा 2024 पेन पेपर मोड में आयोजित हुई थी। 18 जून को यह परीक्षा 317 शहरों में हुई थी। इस परीक्षा में 11,21,225 उम्मीदवार शामिल हुए थे। यूजीसी नेट के बाद एनटीए ने CSIR NET एग्जाम को भी स्थगित कर दिया गया था। यह परीक्षा भी जून के आखिर में आयोजित होनी थी।
यूजीसी नेट और CSIR यूजीसी नेट एग्जाम की डेट अगले 2 दिन में जारी होने की संभावना है। तारीख की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह या तो एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें या फिर जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहे। उम्मीदवार किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए की हेल्प डेस्क को 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या फिर एनटीए को csirnet@nta.ac.in को मेल पर लिख सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी। एग्जाम के अगले दिन ही इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। एनटीए की ओर से लिए गए इस फैसले से स्टूडेंट्स खासे नाराज हैं। यूजीसी नेट के रद्द होने की असल वजह पेपर का लीक होना भी बताया जा रहा है। ये चार बातें इस ओर इशारा करती हैं कि यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी।
1. पहला कारण है एडमिट कार्ड का जमा नहीं कराना। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सेंटर्स पर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जमा नहीं कराए गए थे बल्कि कुछ स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड ले जाने की अनुमति दी थी।
2. इस साल एनटीए ने एग्जाम हॉल में बैठने से पहले रजिस्ट्रेशन डेस्क पर एडमिट कार्ड पर Hologram Stickers चिपकाए जाने का सिस्टम शुरू किया। प्रयागराज के एक सेंटर पर परीक्षा देने गए छात्र ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद स्टिकर लगाए गए।
3. ऐसा मामला पटना के दानापुर से सामने आया थ जहां एग्जाम खत्म होने के बाद भी कुछ स्टूडेंट्स को 30-40 मिनट तक परीक्षा हॉल में बिठाए रखा था।
4. यूजीसी नेट की परीक्षा में एग्जाम सेंटर्स पर पीने का पानी तक नहीं था। कुछ कैंडिडेट्स बेहोश हो गए। जब वे बेहोश होने लगे, तब उन्हें इंतजाम करके पानी पिलाया गया।
यूजीसी नेट परीक्षा में दोबारा किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसे रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई तैयारियां की जा रही हैं। यूजीसी नेट की दोबारा परीक्षा जुलाई में हो सकती है और उसकी तारीखों का ऐलान जून के अंत में कर दिया जाएगा। दोबारा परीक्षा में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए एनटीए सुरक्षा इंतजाम पर खास ध्यान दे रहा है।
यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द होने से स्टूडेंट्स खासे नाराज हैं। 18 जून को हुई इस परीक्षा में देश विदेश से स्टूडेंट्स आए थे, लेकिन एनटीए ने इस एग्जाम को बाद में रद्द कर दिया था। अब एनटीए की ओर से दोबारा परीक्षा की तारीख जारी होगी। ये एग्जाम रद्द होने की वजह पेपर लीक ही बताई जा रही है।
यूजीसी नेट की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। इसे लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस नोटिफिकेशन में एग्जाम की नई तारीख आएगी। छात्रों को इस बात की चिंता सता रही है कि एग्जाम में देरी होने से उनकी काउंसलिंग में देरी होगी, जिससे आगे के लिए उनका एडमिशन शेड्यूल भी बिगड़ जाएगा।
यूजीसी नेट की तरह सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की भी नई तारीख जारी होनी है। जानकारी के मुताबिक, CSIR UGC NET री-एग्जाम की तारीख अगले कुछ दिनों में जारी हो जाएगी। तारीख की घोषणा अगले 1-2 दिन में की जा सकती है। इसकी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए nta.ac.in पर विजिट करते रहें या फिर जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।
संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता और विज्ञान पाठ्यक्रमों में पीएचडी में प्रवेश निर्धारित करने के लिए आयोजित एक परीक्षा है। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011- 40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं और एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।
परीक्षा प्रक्रिया में उच्चतम स्तर की पारदर्शिता और अखंडता बनाए रखने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है। एक नई परीक्षा निर्धारित की जाएगी, जिसका विवरण अलग से शेयर किया जाएगा। इस बीच, मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) को भेजा जा रहा है। हालांकि, यूजीसी या एनटीए की ओर से उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।
यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा एनटीए द्वारा रद्द कर दी गई है। प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने 19 जून, 2024 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा रद्द करने की घोषणा की। यह जानकारी भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई द्वारा प्रदान की गई थी।
यूजीसी नेट की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। इसे लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। छात्रों को इस बात की चिंता सता रही है कि एग्जाम में देरी होने से उनकी काउंसलिंग में देरी होगी, जिससे एडमिशन शेड्यूल भी बिगड़ जाएगा।
यूजीसी नेट का नया परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) द्वारा अलग से शेयर की जाएगी। इससे पहले, यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 18 जून 2024 को 83 विषयों के लिए दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस लाइव में यूजीसी नेट परीक्षा से संबंधित पूरा अपडेट देखें।
नीट पेपर लीक विवाद के बीच नेट यूजी की परीक्षा कैंसिल कर दी गई। बता दें कि अभी तक दोबारा परीक्षा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में छात्रों की टेंशन बढ़ रही है कि क्या इस परीक्षा में देरी होगी।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने नीट पेपर लीक विवाद के बीच यूजीसी नेट परीक्षा 2024 पोस्टपोन कर दी। संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून-2024 स्थगित कर दी गई है और नई परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आधिकारिक सूचना एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी की गई है।
यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी। एग्जाम के अगले दिन ही इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। एनटीए की ओर से लिए गए इस फैसले से स्टूडेंट्स खासे नाराज हैं। यूजीसी नेट के रद्द होने की असल वजह पेपर का लीक होना भी बताया जा रहा है।
18 जून को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को रद्द कर दिया था। परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सरकार की ओर से इस परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने का फैसला लिया गया। दोबारा परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी की जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड को लेकर भी एनटीए की ओर से अपडेट दिया जाएगा।
यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने का कारण सरकार की ओर से भले ही कुछ भी बताया गया हो, लेकिन अंदरखाने चर्चा यही है कि यह पेपर लीक के चलते ही इस परीक्षा को भी रद्द किया गया था।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से यूजीसी नेट को रद्द करने की घोषणा जब की गई थी तो उस वक्त कहा गया था कि जल्द ही परीक्षा को फिर से आयोजित करने की तारीख जारी की जाएगी। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा तारीख को लेकर नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही पेपर की नई डेट जारी होगी। माना जा रहा है कि जुलाई में परीक्षा को फिर से आयोजित किया जा सकता है।
यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा करते वक्त शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि परीक्षा प्रक्रिया में उच्च स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता की निष्पक्ष जांच की जाएगी और इसी की दिशा में सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी। एक तरफ तो जांच चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस एग्जाम को दोबारा आयोजित कराने की तैयारी हो रही है।
यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी। एग्जाम के अगले दिन ही इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। एनटीए की ओर से लिए गए इस फैसले से स्टूडेंट्स खासे नाराज हैं। यूजीसी नेट के रद्द होने की असल वजह पेपर का लीक होना भी बताया जा रहा है। ये चार बातें इस ओर इशारा करती हैं कि यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी।
1. पहला कारण है एडमिट कार्ड का जमा नहीं कराना। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सेंटर्स पर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जमा नहीं कराए गए थे बल्कि कुछ स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड ले जाने की अनुमति दी थी।
2. इस साल एनटीए ने एग्जाम हॉल में बैठने से पहले रजिस्ट्रेशन डेस्क पर एडमिट कार्ड पर Hologram Stickers चिपकाए जाने का सिस्टम शुरू किया। प्रयागराज के एक सेंटर पर परीक्षा देने गए छात्र ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद स्टिकर लगाए गए।
3. ऐसा मामला पटना के दानापुर से सामने आया थ जहां एग्जाम खत्म होने के बाद भी कुछ स्टूडेंट्स को 30-40 मिनट तक परीक्षा हॉल में बिठाए रखा था।
4. यूजीसी नेट की परीक्षा में एग्जाम सेंटर्स पर पीने का पानी तक नहीं था। कुछ कैंडिडेट्स बेहोश हो गए। जब वे बेहोश होने लगे, तब उन्हें इंतजाम करके पानी पिलाया गया।
यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। अगले ही दिन पेपर रद्द हो जाने से स्टूडेंट्स में बहुत ज्यादा नराजागी थी। यह पेपर 317 शहरों के 1205 सेंटर पर संपन्न हुआ था।
यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को सरकार ने 19 जून को रद्द कर दिया था। यह परीक्षा कंप्यूटर की बजाए पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी। साथ ही कई सेंटर्स पर प्रश्न पत्र देरी से मिलने की भी बात सामने आई थी। ऐसी ही चीजों को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि यूजीसी नेट परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था जिस कारण एग्जाम को रद्द कर दिया गया।
यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द होने के एक ही दिन बाद एनटीए ने सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा को भी स्थगित करने का फैसला किया था। एजेंसी ने इसके पीछे लॉजिस्टिक के मुद्दे को वजह बताया था। यह पेपर 25 जून से 27 जून के बीच होना था।
यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को जिस तरह पेपर के अगले ही दिन रद्द कर दिया गया था उसे देखते हुए यही अटकलें लगाई गई थी कि यह पेपर लीक हुआ है जिस कारण सरकार ने इसे तत्काल रद्द कर दिया। सरकार ने परीक्षा रद्द करने के कारण पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि किसी ने इस परीक्षा की पवित्रता को प्रभावित किया है जिस कारण यह परीक्षा रद्द की जा रही है।
18 जून को जो UGC-NET परीक्षा आयोजित हुई थी उसमें 11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। अगले ही दिन पेपर रद्द हो जाने से स्टूडेंट्स में बहुत ज्यादा नराजागी थी। यह पेपर 317 शहरों के 1205 सेंटर पर संपन्न हुआ था।
18 जून को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को रद्द कर दिया था। परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सरकार की ओर से इस परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने का फैसला लिया गया। दोबारा परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी की जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड को लेकर भी एनटीए की ओर से अपडेट दिया जाएगा।