नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) जून 2025 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। अब इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं। स्कोरकार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे और रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप-प्रोसेस यहां दी गई है।

किसलिए आयोजित हुई थी यूजीसी नेट जून परीक्षा 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का आयोजन 18 से 21 जून तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में किया था और यह परीक्षा परीक्षा सहायक प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के पदों और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करती है।

कितने उम्मीदवारों ने किया था पंजीकरण

जून 2025 परीक्षा के लिए कुल 10,19,751 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,52,007 परीक्षा में शामिल हुए। प्रदर्शन और कट-ऑफ अंकों के आधार पर, 5,269 उम्मीदवार जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए योग्य हुए, 54,885 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य हुए, और 1,28,179 उम्मीदवार केवल पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य हुए।

यूजीसी नेट जून 2025: विषयवार कट-ऑफ विवरण

उम्मीदवारों को विषयवार और श्रेणी-विशिष्ट कट-ऑफ अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है। कट-ऑफ स्कोर निम्नलिखित के लिए पात्रता निर्धारित करता है, जिसकी डिटेल नीचे दी गई है।

–जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ)
–असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और पीएचडी प्रवेश
–केवल पीएचडी प्रवेश

अपने विषय और श्रेणी में न्यूनतम आवश्यक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित स्तरों के लिए योग्य माना जाता है। जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त उम्मीदवार विश्वविद्यालयों में वित्त पोषित शोध पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए भी आवेदन करने के पात्र हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अर्हता प्राप्त उम्मीदवार भारत भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। केवल पीएचडी श्रेणी के तहत चुने गए उम्मीदवार संबंधित संस्थानों के दिशानिर्देशों के अनुसार डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे चेक करें यूजीसी नेट 2025 जून रिजल्ट ?

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Candidate Activity सेक्शन में UGC NET June 2025 Result के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब लॉग इन विंडो खुलेगी यहां अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज कर सबमिट करें।

स्टेप 4: यूजीसी नेट रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Direct Link to Check UGC NET June 2025 Result