UGC NET June 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज, 15 मई को यूजीसी नेट जून 2024 (UGC NET June 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगी। जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर जून में होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 18 से 20 मई, 2024 तक खुलेगी।
UGC NET June 2024: किन पदों के लिए है ये परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से आयोजित की जानने वाली यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा को असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के अलावा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पीएचडी में प्रवेश के लिए हर छह महीने पर आयोजित किया जाता है।
UGC NET June 2024: कब होगी परीक्षा ?
यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे की अवधि दी जाती है।
UGC NET June 2024: आवेदन शुल्क कितना है ?
यूजीसी नेट जून 2024 में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के आवेदकों को 1150 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) को 600 रुपये शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/थर्ड जेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को 325 रुपये शुल्क देना होगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
UGC NET June 2024: यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर, “यूजीसी नेट जून 2024 पंजीकरण/लॉगिन” पर क्लिक करें।
स्टेप 3. रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
स्टेप 4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
स्टेप 5. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।