UGC NET Final Answer Key Dec 2018: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2018 परीक्षा के प्रश्न पत्र और अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। यह परीक्षा पिछले साल 18 से 22 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी। उत्तर कुंजी को एनटीए और नेट की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic पर देखा जा सकता है। अंतिम उत्तर कुंजी विकल्पों और उत्तरों के लिए उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद जारी की जाती है। कुछ उत्तर गलत थे जिसके बाद अंतिम संशोधित उत्तर कुंजी जारी की गई हैं। बता दें कि नेट परीक्षा के परिणाम 5 जनवरी को जारी किए गए थे।
यूजीसी नेट की परीक्षा अब NTA कराता है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई गई थी। पहले पेपर में 100 अंकों के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न थे जो कि एक घंटे का था। दूसरे पेपर में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से 200 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। यह पेपर दो घंटे का होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। इस बार पेपर ऑनलाइन मोड में हुआ था।
UGC NET final answer key: ऐसे चेक करें आंसर की
1. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
2. मुखपृष्ठ पर ‘अंतिम उत्तर कुंजी’ के नाम से दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रोल नंबर/पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की मदद से लॉगिन करें।
4. आपके विषय की उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र दिखाई देंगे। आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
5. भविष्य के संदर्भ के लिए आप इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।