UGC NET Exam June 2024 Admit Card, How To Download: यूजीसी नेट जून एडिशन 2024 की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। एनटीए इस परीक्षा को कंडक्ट कराएगा। एनटीए ने ही कुछ दिन पहले इस परीक्षा की नई तारीख जारी की थी। पहले यह परीक्षा 18 जून को होनी थी, लेकिन एनटीए ने इसे स्थगित कर दिया था। राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। जून एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स को अभी एडमिट कार्ड का इंतजार है।

UGC NET Admit Card 2024 Direct LINK LIVE: Check Here

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

जानकारी के मुताबिक, यूजीसी नेट एडमिट कार्ड अगस्त के दूसरे हफ्ते में जारी होने की पूरी संभावना है। प्रवेश पत्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी होंगे। इस वेबसाइट पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो जाएगा जिसके बाद एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

यूजीसी नेट जून 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर ही एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक Latest News सेक्शन में नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।

अब नई विंडो खुलेगी वहां आपको एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा और फिर सबमिट करना होगा।

आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा। अब इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

इन तारीखों पर होगी यूजीसी नेट परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों की पात्रता की जांच करने के लिए यह परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा पहले पेन और पेपर (ऑफ़लाइन) मोड में आयोजित की जाती थी, लेकिन अब इसे कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित किया जाएगा।