नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है, जिसके बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम को जल्द जारी किया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का रिजल्ट 16 या 17 फरवरी में जारी किया जा सकता है। हालांकि, एजेंसी की तरफ से नतीजों की तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 का परिणाम जारी होने के बाद, इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर फाइनल आंसर-की और रिजल्ट चेक कर सकेगें। इसके अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए भी नतीजों की जांच की जा सकेगी।
यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 का परिणाम फाइनल आंसर-की के आधार पर ही तैयार किया जाएगा और घोषित भी किया जाएगा। इसके अलावा एजेंसी, परीक्षा के सभी विषयों और श्रेणीवार कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार, इस लाइव ब्लॉग के जरिए जान लीजिए सरकारी रिजल्ट 2025 की सबसे लेटेस्ट अपडेट।
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2024 प्रोविजनल आंसर-की 31 जनवरी को जारी की गई थी, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की विंडो 3 फरवरी को बंद कर दी गई थी।
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 का आयोजन 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को किया गया था।
यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jansatta.com/education पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक और रिजल्ट चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस मिलेगी।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 का परिणाम जारी किए जाने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट को 17 फरवरी के दिन किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है,जिसे देखने का डायरेक्ट लिंक और प्रोसेस यहां मिलेगी।
1. जिस कोर्स के लिए उम्मीदवार उपस्थित हुआ उसका नाम
2. उस विषय के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या
3. विषय में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या
4. अधिकतम अंक पेपर
5. प्रत्येक पेपर में प्राप्त अंक
6. प्रत्येक पेपर में प्राप्त प्रतिशत
7. प्राप्त अंकों का प्रतिशत
8. तिथि
ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पेपर 1(100 अंक) में 35 प्रतिशत अंक और पेपर 2 (200 अंक) में 35 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पेपर 1(100 अंक) में 40 प्रतिशत अंक और पेपर 2 (200 अंक) में 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।