नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। 31 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की गई परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और इसके आधार पर अपना आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। एनटीए ने आंसर की एक दिन पहले ही जारी कर दी है। यह 15 जनवरी को जारी होनी थी।

17 जनवरी तक खुली रहेगी ऑब्जेक्शन विंडो

इस परीक्षा में उपस्थित रहे कैंडिडेट प्रोविजनल आंसर की के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट और क्वेश्चन पेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर उम्मीदवार अपने संभावित रिजल्ट का अनुमान भी लगा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी आंसर की को लेकर कोई आपत्ति है तो आप उसे तय समयसीमा के अंदर दर्ज भी करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 17 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी।

NEET PG की क्वालिफाइंग कट-ऑफ पर विवाद, माइनस 40 अंक, जीरो पर्सेंटाइल वाले SC-ST-OBC भी ले सकेंगे दाखिला

आंसर की कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर “Latest News” सेक्शन में जाएं।

इसके बाद “UGC NET प्रोविजनल आंसर की” के लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

आंसर की PDF स्क्रीन पर दिखाई देगी।

फाइल डाउनलोड करें और रिस्पॉन्स रिव्यू करें।

आपत्ति दर्ज कराने के लिए लगेगा शुल्क

जो कैंडिडेट प्रोविजनल आंसर की से खुश नहीं हैं, वे हर सवाल के लिए 200 रुपये की नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस देकर चैलेंज कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के उठाए गए सभी चैलेंज को सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स देखेंगे। अगर कोई चैलेंज सही पाया जाता है, तो आंसर की को उसी हिसाब से बदला जाएगा और सभी कैंडिडेट्स के लिए एक जैसा लागू किया जाएगा। UGC NET दिसंबर 2025 का फाइनल रिजल्ट बदली हुई फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार और घोषित किया जाएगा।