यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन के लिए 31 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की गई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 15 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। जल्द जारी की जाएगी। इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट उपस्थित हुए हैं वह आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में 7 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
कब जारी होगी आंसर की?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें बताया है, “कैंडिडेट्स को सूचित किया जाता है कि UGC-NET दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की, क्वेश्चन पेपर और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स, कैंडिडेट्स के बड़े हित में, 15 जनवरी 2026 तक NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।”
आंसर की के आधार पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट
आंसर की जारी होने के साथ ही NTA ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर देगा। कैंडिडेट्स को किसी भी सवाल या जवाब को चैलेंज करने की सुविधा इस दौरान मिलेगी। सभी ऑब्जेक्शन को NTA द्वारा अपॉइंट किए गए सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स रिव्यू करेंगे। अगर कोई चैलेंज सही पाया जाता है, तो उसके आधार पर जरूरी करेक्शन किए जाएंगे। फाइनल रिजल्ट इस रिव्यू प्रोसेस के पूरा होने के बाद ही तैयार किया जाएगा।
आंसर की कैसे करें डाउनलोड?
यूजीसी नेट आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स के जरिए उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “Latest News” सेक्शन में जाएं।
इसके बाद “UGC NET प्रोविजनल आंसर की” के लिंक पर क्लिक करें।
अब एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
आंसर की PDF स्क्रीन पर दिखाई देगी।
फाइल डाउनलोड करें और रिस्पॉन्स रिव्यू करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
