यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन के लिए 31 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की गई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जल्द जारी की जाएगी। इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट उपस्थित हुए हैं वह आंसर की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में 7 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
कब जारी होगी आंसर की?
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी होने की तारीख को लेकर बोर्ड ने कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन पिछले साल के कुछ ट्रेंड्स को देखते हुए माना जा रहा है कि एग्जाम के 14 दिनों के अंदर इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। हालांकि पिछले कई सेशन में आंसर की 5-7 दिनों के अंदर जारी कर दी गई है।
आंसर की जारी होने के साथ ही खुल जाएगी ऑब्जेक्शन विंडो
आंसर की जारी होने के साथ ही NTA ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर देगा। कैंडिडेट्स को किसी भी सवाल या जवाब को चैलेंज करने की सुविधा इस दौरान मिलेगी। सभी ऑब्जेक्शन को NTA द्वारा अपॉइंट किए गए सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स रिव्यू करेंगे। अगर कोई चैलेंज सही पाया जाता है, तो उसके आधार पर जरूरी करेक्शन किए जाएंगे। फाइनल रिजल्ट इस रिव्यू प्रोसेस के पूरा होने के बाद ही तैयार किया जाएगा।
आंसर की जारी होने के बाद उसे कैसे करें डाउनलोड?
यूजीसी नेट आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “Latest News” सेक्शन में जाएं।
इसके बाद “UGC NET प्रोविजनल आंसर की” के लिंक पर क्लिक करें।
अब एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
आंसर की PDF स्क्रीन पर दिखाई देगी।
फाइल डाउनलोड करें और रिस्पॉन्स रिव्यू करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
