राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका उम्मीदवारों को दे दिया है। आवेदन सुधार (Correction Window) 10 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर सुधार कर सकते हैं।

सुधार की अंतिम तिथि

आवेदन सुधार करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2025 रात 11:50 बजे तक है। उम्मीदवारों को यदि किसी बदलाव के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा, तो वह क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

किन विवरणों में कर सकते हैं सुधार ?

एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार निम्नलिखित विवरणों में बदलाव कर सकते हैं, वो इस प्रकार हैं।

जन्म तिथि

श्रेणी

पिता का नाम

माता का नाम

इन विवरणों में बदलाव की अनुमति नहीं होगी

उम्मीदवार का नाम

जेंडर

फोटो या हस्ताक्षर

मोबाइल नंबर

ईमेल पता

स्थायी और पत्राचार पता

परीक्षा शहर

UGC NET दिसंबर 2025: आवेदन में सुधार करने की प्रक्रिया

स्टेप 1. उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर “UGC NET December Exam 2025 Correction Window” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।

स्टेप 5. आवेदन फॉर्म खुलने पर आवश्यक सुधार करें।

स्टेप 6. यदि लागू हो, तो अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 7. सुधार करने के बाद सबमिट करें और पुष्टि पेज (Confirmation Page) डाउनलोड कर लें।

परीक्षा तिथि

एनटीए द्वारा UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक देशभर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में किया जाएगा।

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी गई है।