UGC NET December 2024 Result Date and Time Kab Aayega: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में किया था, जिसकी प्रोविजनल आंसर-की और जारी कर दी गई है। अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एनटीए फाइनल आंसर-की और रिजल्ट फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है, जिसकी संभावित तारीखें 7 से 14 फरवरी है। हालांकि, एजेंसी की तरफ से अभी आधिकारिक जानकारी सामने आना बाकी है।
UGC NET December 2024 Result: कहां मिलेगा यूजीसी नेट एग्जाम दिसंबर 2024 का परिणाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का परिणाम जारी किए जाने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपने नतीजों की जांच कर सक सकेंगे, जिसकी पूरी प्रक्रिया यहां दी गई है।
UGC NET December 2024 Result: कब हुई थी यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024
एनटीए ने यूजीसी नेट एग्जाम दिसंबर 2024 का आयोजन 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को किया था और इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 31 जनवरी को जारी की गई थी। इस प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति उठाने की विंडो को 3 फरवरी के दिन बंद कर दिया गया था।
UGC NET December 2024 Result: कैसे चेक करें यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का परिणाम ?
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परिणाम/स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करें, उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
UGC NET December 2024 Result: किसलिए आयोजित होती है यूजीसी नेट परीक्षा ?
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 का आयोजन, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए किया जाता है।