यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन परीक्षा की प्रोविजनल आंसर पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट नजदीक आ गई है। ऑब्जेक्शनल विंडो 3 फरवरी 2025 (सोमवार) को बंद हो जाएगी। कैंडिडेट अंतिम तिथि से पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 31 जनवरी, 2025 को UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 4 दिन का समय मिला।
200 रुपए के शुल्क के साथ करें आपत्ति दर्ज
बता दें कि UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा भारत के कई शहरों में कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा में 85 विषय में 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। 31 जनवरी को NTA ने सभी उम्मीदवारों के लिए प्रश्न पत्र और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं के साथ प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी। अगर कोई कैंडिडेट आंसर की से संतुष्ट नहीं है तो 200 रुपए के नॉन रिफंडेबल शुल्क के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आंसर की पर कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
इसके बाद आंसर की से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर लॉग इन करें।
इसके बाद अपनी आंसर की देखें और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो उसे सेलेक्ट करें।
अब Objection वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब प्रक्रिया को पूरा करें।
आवश्यक सहायक दस्तावेज अपलोड करें और आखिर में शुल्क अदा कर आपत्ति को सबमिट कर दें।
कब जारी होगा यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट?
रिपोर्ट्स की मानें तो यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट फरवरी के आखिरी सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। हालांकि एनटीए ने रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर इसी समयसीमा में जारी कर दिए जाएंगे।