UGC NET Dec Answer Key 2018: National Testing Agency (NTA),नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2018) का आयोजन किया था। 31 दिसंबर तक NET परीक्षाओं की आंसर की जारी करेगी। NTA के एक अधिकारी ने बताया कि एग्जाम का रिजल्ट 10 जनवरी 2018 को जारी किया जाना है। इसलिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 31 दिसंबर तक आंसर की जारी करने का फैसला किया है। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर आंसर की देख सकते हैं। हाल ही में शनिवार 22 दिसंबर को NTA के डायरेक्टर विनीत जोशी ने कन्फर्म किया था कि रिजल्ट शेड्यूल के मुताबिक 10 जनवरी 2019 को जारी कर दिया जाएगा।
जोशी ने कहा था, हालांकि यह पहली बार है जब NTA ने परीक्षा आयोजित कराई, यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस दौरान कोई शिकायत नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट के एग्जाम में 1.8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसका एग्जाम 22 दिसंबर को कराया गया था। इसमें से कुल 65.3 फीसदी कैंडिडेट्स पहले दिन एग्जाम दिया। वहीं दूसरे दिन 72.8 फीसदी कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया।
पहली बार सभी 598 सेंटरों पर नजर रखने के लिए एनटीए मुख्यालय, नोएडा में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। कुल 4,000 जैमर्स भी लगाए गए थे। परीक्षा की निगरानी तीन स्तरों- केंद्र, राज्य और मुख्यालय स्तर पर की गई। इसके लिए 24 स्टेट कोऑर्डिनेटर्स, 295 सिटी कोऑर्डिनेटर्स और 742 पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया था। एनटीए ने ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए खासतौर पर 3,000 टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर भी खोले थे। इसका मकसद छात्रों को मुफ्त में प्रैक्टिस सेशन मुहैया कराना था। करीब 1 लाख छात्रों ने इन प्रैक्टिस सेंटरों से फायदा उठाया।

