CSIR UGC NET June 2024 Registration Begins: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 1 मई, 2024 को सीएसआईआर नेट अधिसूचना 2024 (CSIR NET Notification 2024) को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर अपना सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा (CSIR UGC NET 2024 exam) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रोसेस 1 मई से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 21 मई 2024 है।
इस आर्टिकल में आप जान लीजिए सीएसआईआर नेट आवेदन पत्र 2024 डायरेक्ट अप्लाई लिंक (CSIR NET Application Form 2024 Direct Apply Link) और साथ में रजिस्ट्रेशन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस की पूरी डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप सीएसआईआर नेट 2024 (CSIR NET 2024) में आवेदन कर सकते हैं।
CSIR NET June 2024 Exam: इन पांच विषयों में होगी परीक्षा
सीएसआईआर नेट जून 2024 परीक्षा पांच विषयों के लिए होगी जिसमें रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान शामिल हैं।
CSIR NET June 2024 Exam: सीएसआईआर नेट जून 2024 एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. एप्लिकेशन फॉर्म बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. सामान्य निर्देश पढ़ें और पेज के नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब Click Here to Proceed बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. CSIR NET Registration Form में पूछे गए सभी विवरण भरें।
स्टेप 7. सभी डिटेल दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8. सिस्टम-जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड नोट करें।
स्टेप 9. एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप 10. सीएसआईआर नेट आवेदन पत्र में पूछे गए सभी विवरण भरें।
स्टेप 11. निर्धारित विनिर्देशों के अनुसार जेपीजी प्रारूप में फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियां अपलोड करें।
स्टेप 12. सीएसआईआर नेट कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर रखें।