UGC NET Answer Key 2018: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शनिवार, 29 दिसंबर, 2018 को यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की आंसर की जारी कर दी हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in के माध्यम से आंसर की देख सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर की को चैलेंज भी कर सकते हैं। आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए ऑनलाइन विंडो 1 जनवरी, 2019 (शाम 5 बजे) से पहले तक खुली होगी। प्रश्न पत्र और उत्तरों को देखने की सुविधा भी इसी समय तक उपलब्ध होगी।
प्रत्येक प्रश्न को चैलेंज करने के लिए और आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रु का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अगर उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौती को सही पाया गया तो उन्हें शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
इसी साल 18 से 22 दिसंबर को हुई UGC NET की परीक्षा के लिए करीब 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। परीक्षा के पहले दिन कुल 65.3 प्रतिशत उम्मीदवार और परीक्षा के दूसरे दिन कुल 72.8 प्रतिशत उम्मीदवारों की उपस्थिति दर्ज की गई। यह पहली बार था जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा पहली UGC NET परीक्षा आयोजित की है।