UGC NET Admit Card 2025 LIVE Updates: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी किए जा सकते हैं। 31 दिसंबर से शुरू होने वाली इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) प्रवेश पत्र जारी करेगी। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET दिसंबर 2025 सेशन के लिए कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होने वाली यह परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से लेकर 7 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि 26-28 दिसंबर के बीच एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके एडमिट कार्ड एक्सेस कर सकेंगे।
UGC NET Admit Card LIVE: एडमिट कार्ड से पहले सिटी स्लिप करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड से पहले एनटीए ने सिटी स्लिप जारी की थी। जिस उम्मीदवार ने सिटी स्लिप डाउनलोड नहीं की है वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET Admit Card LIVE: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट उसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर 'UGC NET Admit Card 2025' लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका हॉल टिकट प्रदर्शित हो जाएगा।
अब अपना एडमिट कार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
UGC NET Admit Card LIVE: 85 विषयों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
UGC NET दिसंबर 2025 की परीक्षा 85 सब्जेक्ट्स के लिए हर दिन दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होने की उम्मीद है, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होने की उम्मीद है।
UGC NET Admit Card LIVE: इस वेबसाइट से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET Admit Card LIVE: कब जारी होगा यूजीसी नेट एडमिट कार्ड?
31 दिसंबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 26 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद की सभी परीक्षाओं पर एडमिट कार्ड 4-5 दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।

