UGC NET Admit Card 2024 Date and Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 जारी करने वाली है। एनटीए यूजीसी नेट हॉल टिकट यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे। एनटीए ने 26 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दिया है। 21, 22 और 23 अगस्त की परीक्षा तारीख के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप 2 दिन पहले और 28 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के लिए 14 अगस्त को जारी की गई थी।
बता दें कि सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। वहीं 26 अगस्त, 2024 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है और अब यह 27 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी। असल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण परीक्षा की तारीख फिर से तय की गई है।
एनटीए 83 विषयों के लिए 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक सीबीटी मोड में यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करेगा। सभी दिन परीक्षा दो पालियों में होगी: पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से होगी. शाम 6 बजे तक
बता दें कि यूजीसी – नेट जून 2024 का आयोजन ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति’, ‘सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश’ और ‘पीएचडी में प्रवेश’ के लिए किया जा रहा है। एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक और अधिक जानकारी के लिए जनसत्ता एजुकेशन सेक्शन चेक करते रहें।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 एग्जाम सिटी देखने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल-
सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरूरत होगी।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024: हॉल टिकट कैसे करें डाउनलोड?
सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
अब होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें।
एडमिट कार्ड लिंक डाउनलोड करें।
भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी अपने पास रख लें।