नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 9 जनवरी को आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया के जरिए अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी उम्मीदवार सीधा एडमिट कार्ड पेज पर पहुंच सकते हैं।

UGC NET 9 January Exam Admit Card: 9 जनवरी को किन विषयों के लिए होगी यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा ?

9 जनवरी को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को दो शिफ्टों में पूरा किया जाएगा, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।

पहली शिफ्ट में, पंजाबी, तमिल, भूगोल, मराठी और उड़िया विषय के लिए परीक्षा होगी।

दूसरी शिफ्ट में मैथिली, अरबी, गुजराती, तेलुगु, आयुर्वेद जीव विज्ञान, आपदा प्रबंधन, शारीरिक शिक्षा, प्रबंधन (व्यवसाय प्रशासन प्रबंधन/विपणन/विपणन प्रबंधन/औद्योगिक संबंध और कार्मिक प्रबंधन/कार्मिक प्रबंधन/वित्तीय प्रबंधन/सहकारी प्रबंधन सहित)संस्कृत पारंपरिक विषय (ज्योतिष / सिद्धांत ज्योतिष / नव्य व्याकरण / व्याकरण / मीमांसा / नव्य न्याय / सांख्य योग / तुलनात्मक दर्शन / शुक्ल यजुर्वेद / माधव वेदांत / धर्मशास्त्र / साहित्य / पुराणोतिहास / आगम सहित) की परीक्षा होगी।

UGC NET 9 January Exam Admit Card: कितने विषयों के लिए कब आयोजित होगी यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 85 विषयों के लिए किया जाता है और इस बार यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15 और 16 जनवरी को किया जा रहा है।

UGC NET 9 January Exam Admit Card: इन दिनों की परीक्षा का एडमिट कार्ड आना बाकी

एनटीए ने अभी तक 15 और 16 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है।

UGC NET 9 January Exam Admit Card: 9 जनवरी की परीक्षा के लिए UGC NET प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें ?

Direct Link to Download UGC NET 9 January Exam Admit Card

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध UGC NET Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपनी लॉगिन डिटेल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि को दर्ज करें सबमिट करें।

स्टेप 4. अब स्क्रीन पर आपका यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड की जांच करें उसे डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

UGC NET 9 January Exam Admit Card: एडमिट कार्ड पर क्या मिलेगी जानकारी ?

डाउनलोड किए गए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का नाम और पता, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा दिवस दिशा निर्देश आदि मिलेंगे। इसके अलावा एडमिट कार्ड में एक अंडरटेकिंग फॉर्म शामिल है, जिसे उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर एडमिट कार्ड के साथ लाना होगा।

UGC NET 9 January Exam Admit Card: उम्मीदवार यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 पर जांचे यह डिटेल

यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्रवेश पत्र पर फोटो, हस्ताक्षर, बारकोड और क्यूआर कोड की जांच करने के लिए कहा है। यदि ये विवरण गायब हैं, तो उन्हें एडमिट कार्ड को फिर से डाउनलोड करना होगा।

UGC NET 9 January Exam Admit Card: यूजीसी नेट 2024 उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी उम्मीदवार को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की कठिनाई होती है या फिर एडमिट कार्ड में दर्ज किसी डिटेल में कोई गलती निकलती है, तो उम्मीदवार एनटीए द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 011- 40759000 पर संपर्क करने के अलावा ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं।