यूजीसी नेट 2024 परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है। 16 जून (रविवार) 2024 को निर्धारित यह परीक्षा अब 18 जून (मंगलवार) को आयोजित होगी। यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए नई तारीखा की जानकारी दी।
यूपीएससी प्री की परीक्षा से था टकराव!
एम जगदीश कुमार के ट्वीट के मुताबिक, “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर तय किया है कि 16 जून को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा को 18 जून 2024 को होगी। एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा।” बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का टकराव यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा के साथ होता दिख रहा था, इसीलिए एनटीए ने इसके शेड्यूल में बदलाव की घोषणा कर दी है।
आवेदन प्रक्रिया है जारी
बता दें कि यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 20 अप्रैल से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। 10 मई इसकी आखिरी तारीख है। आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 11 मई है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और/या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए होने वाली इस परीक्षा में आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन है।
आवेदन के लिए योग्यता
बता दें कि इस एग्जाम के लिए वही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जो चार वर्षीय/8 सेमेस्टर स्नातक डिग्री प्रोग्राम कर रहे हैं और अपने अंतिम सेमेस्टर/वर्ष में हैं। यूजीसी के लिए क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन में 75 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे।