UBSE Boar 10th 12 Results: उत्तराखंड बोर्ड ने आज 19 अप्रैल को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsc.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र यहां अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार 12वीं के रिजल्ट में 83.23 छात्र पास हुए हैं। इसमें 80.10 लड़के और 86.20 लड़कियां शामिल है। बात हाई स्कूल में पास हुए छात्रों की करें तो कुल 90.77 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। इसमें 88.20 छात्र और 93.25 छात्राएं पास हुईं हैं।

UK Board Result 2025, Direct Link

रीचेकिंग के लिए कर सकते हैं अप्लाई

अगर आप उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में आए अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो बता दें कि आपके पास रिजल्ट को ठीक करने और सुधारने का ऑप्शन मौजूद है। छात्र इसके लिए पुनर्मूल्यांकन का आवेदन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ ही दिन में शुरू होती है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, साथ ही हर एक पेपर का आवेदन शुल्क भी देना होगा।

UK Board 10th Result 2025, Direct Link

पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के बाद आपकी कॉपी एक बार फिर चेक की जाती है और अगर कोई गलती पाई जाती है, तो आपके अंक बढ़ जाते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आपको उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsc.uk.gov.in पर आवेदन करना होगा और आवेदन के साथ ही ऑनलाइन शुल्क भी जमा करना होगा।

सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए भी है ऑप्शन

इतना ही नहीं हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को भी उत्तराखंड विद्यालय परिषद द्वारा पास होने का एक और मौका दिया जाता है। अगर स्टूडेंट एक या दो विषयों में फेल है, तो बोर्ड उन स्टूडेंट्स का 1 साल बचाने के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम करता है, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। इसके लिए भी आपको ऑनलाइन आवेदन करके उसका शुल्क जमा करना होगा।

UK Board 12th Result 2025, Direct Link

अगर कोई छात्र सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी फेल हो गया है, या फिर दो से अधिक विषयों में फेल है तो उसके पास एनआईओएस से भी 10वीं या 12वीं पास करने का विकल्प है। एनआईओएस में एडमिशन लेने के बाद स्टूडेंट कोई यह फायदा है कि वह अपनी पसंद के विषयों को चुनकर परीक्षा दे सकते हैं।