Mumbai University TYBA Result 2016: http://www.mu.ac.in: मुंबई यूनिवर्सिटी के TYBA, TYBCom और TYBSc के नतीजे सोमवार (21 जून) को घोषित करने वाली है। TYBA के चौथे सेमेस्टर के एग्जाम में शामिल होने वाले हजारों छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। यूनिवर्सिटी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mu.ac.in पर TYBA Exam Results 2016 घोषित करेगी।
TYBA, TYB.Com और TYB.Sc की परीक्षा में बैठे विद्यार्थी और अधिक जानकारी के लिए मुंबई विश्वविद्यालय समिति (Mumbai University Board) के फोर्ट कैम्पस (22708700) और कालिना कैम्पस (26543000 या 26543300) पर संपर्क कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें 3rd Yr TYBA रिजल्टः
-सबसे पहले मुंबई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mu.ac.in पर जाएं
-वेबसाइट पर दिए गए ‘TYBA result semester VI 2016’ लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
-नए पेज पर आपको अपने रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
-आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
-अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।
मुंबई यूनिवर्सिटी का इतिहास 150 साल पुराना है। देश की आजादी के बाद यूनिवर्सिटी को बॉम्बे यूनिवर्सिटी एक्ट 1953 पास करके पुनर्गठित कियागया था। यूनिवर्सिटी का 243 एकड़ का विद्यानगरी और 14 एकड़ का फोर्ट कैम्पस है। रत्नागिरी में 20 एकड़, ठाणे में 6.50 एकड़ और कल्याण में 6.53 एकड़ के सब कैम्पस हैं। यूनिवर्सिटी के 60 डिपार्टमेंट हैं और इससे 749 कॉलेज जुड़ी हुई हैं। यह यूनिवर्सिटी विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर की प्रोफेशनल कोर्स भी कराती है।