तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने रविवार (28 अप्रैल) को 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। इसमें काफी स्टूडेंट्स के फेल होने का मामला सामने आया। इसके बाद काफी बच्चों ने आत्महत्या भी कर ली। बताया जा रहा है कि फेल होने वालों में ऐसे बच्चे भी शामिल थे, जिन्होंने 11वीं में 99 अंक तक हासिल किए थे। विवाद बढ़ने पर बोर्ड ने कॉपियों की दोबारा जांच कराई। इसमें सामने आया कि 11वीं में संस्कृत विषय में 99 अंक लाने वाली छात्रा को शून्य दिया गया था। इसके बाद बोर्ड ने 2 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही, एक पर जुर्माना भी लगाया।
रिजल्ट्स में गड़बड़ी से दोषियों पर बोर्ड करेगा कार्रवाईः बता दें कि TSBIE ने कुछ दिन पहले ही छात्रों के आत्महत्या और अभिभावकों, छात्र निकायों और विपक्षी दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन के कारण एक तीन सदस्यीय समिति बनाई थी। समिति को रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों का रिपोर्ट सौंपना था। रिपोर्ट में हर स्तर पर गड़बड़ी पाई गई। तेलंगाना सरकार इसके तहत दोषियों पर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में बोर्ड ने छात्र नभ्या के तेलुगू का पेपर चेक करने वाली शिक्षक उमा देवी पर पांच हजार का जुर्माना लगाया है। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें निलंबित भी कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मामले में दोषी पाए गए एक आदिवासी कल्याण स्कूल के शिक्षक विजय कुमार को भी निलंबित कर दिया।
National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
बोर्ड ने फ्री में चेक कीं उत्तर पुस्तिकाएं: बता दें कि रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों पर समिति ने एक रिपोर्ट दी है, जिसमें कुछ तकनीकी मुद्दे और मानवीय त्रुटियों की बात कही गई है। ऐसे में सरकार ने उन सारे छात्रों की कॉपियों का सत्यापन दोबारा करने का आदेश दिया, जो इस परीक्षा में फेल हो गए थे। वहीं, बोर्ड का कहना है कि मामले में पाए गए सभी दोषियों के ऊपर कार्रवाई होगी। चाहे वे बोर्ड के सदस्य हो या रिजल्ट जारी करने वाली आईटी कंपनी ग्लोबरेना टेक्नोलॉजीज के।