TSBIE Intermediate Admit Card 2018, Telangana TS BIE Intermediate Hall Tickets 2018: इंटरमीडिएट पब्लिक परीक्षा (आईपीई) के हॉल टिकट तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट शिक्षा (टीएसबीईई) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट – tsbie.cgg.gov.in पर जारी किए जाएंगे। जो भी स्टूडेंट यह एग्जाम देने जा रहे हैं, उन्हें एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद वेबसाइट से डाउलोड करना होगा। एडमिट कार्ड इसी सप्ताह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाले जा सकते हैं। 28 फरवरी से बोर्ड के एग्जाम होने हैं। 7 नवंबर को टीएसबीईईई ने टाइम टेबल प्रकाशित किया था। साथ ही कहा था कि आईपीई मार्च 2018 (थिअरी) परीक्षा 1 मार्च से शुरू होंगी। लेकिन बाद में, आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड ने अपने आईपीई मार्च 2018 (थिअरी) के कार्यक्रम की घोषणा की, जो 28 फरवरी से शुरू होनी है। टीएसबीआईई के अनुसार, परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव दोनों राज्य बोर्डों के समान सिलेबस के कारण हुआ है।
तेलंगाना इंटरमीडिएट एग्जाम 2018 हॉल टिकट ऐसे करें डाउनलोड
1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
2- जब होम पेज आपके सामने खुलेगा तो वहां हॉल टिकट का लिंक आ रहा होगा। इस पर क्लिक करें।
3- यहां मांगी जा रही सभी जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि आदि भर दें। यह सब भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
4- सबमिट करने के बाद सभी डिटेल्स सही होने पर आपका हॉल टिकट आपके सामने होगा। अब आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। इसके अलावा इसे अपने पास सेव करके भी रख सकते हैं।

