Telangana TS SSC Class 10th Results 2019 Date: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के तहत दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। परीक्षा फल का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन(TBSE) ने जल्दी ही दसवीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। सबसे पहले बता दें कि यह परीक्षा 22 मार्च से 3 अप्रैल, 2019 तक आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।
यहां देखें रिजल्ट: bse.telangana.gov.in, examresults.net, indiaresults.com, results.cgg.gov.in, vidyatoday.in, examresults.net, vidyavision.com, indiaresults.com, manabadi.com, schools9.com, results.shiksha
पिछले कई सालों की तरह इस बार भी उम्मीद है कि रिजल्ट मई के पहले हफ्ते या फिर अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक जारी की जा सकती है। हालांकि परिणाम घोषित किए जाने की तारीख को लेकर अभी आधिकारिक रुप से कुछ भी नहीं कहा गया है। यहां याद दिला दें कि पिछले साल पास होने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा छात्र जगतियाल जिले के और सबसे कम छात्र आदिलाबाद जिले के थे।
तेलंगाना टीएस एसएससी दसवीं वर्ग की परीक्षा में पास होने के लिए सभी छात्रों को प्रत्येक विषय में 35 प्रतिशत नंबर लाना होगा। इसके अलावा थ्योरी में 80 में 28 नंबर लाना भी जरुरी है।
